क्या महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम वाशिम और जलगांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ आएंगे?

Click to start listening
क्या महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम वाशिम और जलगांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ आएंगे?

सारांश

महाराष्ट्र में वाशिम और जलगांव जिले के स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। मतगणना प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बार प्रमुख नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। जानिए इस चुनाव के परिणामों का क्या असर होगा।

Key Takeaways

  • मतगणना की प्रक्रिया रविवार सुबह शुरू हुई।
  • वाशिम और जलगांव में मिलाकर 582 उम्मीदवार चुनाव में हैं।
  • सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
  • जलगांव में 27 पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं।
  • मतदाता प्रतिशत 65.28 प्रतिशत रहा।

मुंबई, 21 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। महाराष्ट्र के वाशिम और जलगांव जिलों में रविवार को स्थानीय निकाय चुनाव परिणामों ने राजनीतिक गतिविधियाँ तेज कर दी हैं। दोनों जिलों में चुनाव प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। वाशिम जिले की चार नगर परिषदों और एक नगर पंचायत के लिए रविवार सुबह 10 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो रही है। जिला प्रशासन ने मतगणना को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ की हैं। समस्त प्रशासनिक तंत्र को अलर्ट मोड में रखा गया है।

इन चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए 35 उम्मीदवार और नगरसेवक/सदस्य पद के लिए 547 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस प्रकार कुल 582 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला रविवार को होगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्रों पर 990 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जबकि मतगणना प्रक्रिया के लिए 755 अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।

वाशिम जिले की चार नगर परिषदों और एक नगर पंचायत के चुनाव परिणामों के लिए मतगणना की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। वाशिम नगर परिषद में 12 मतगणना टेबल और 2 पोस्टल बैलेट टेबल लगाए गए हैं, जहाँ कुल 8 राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी। रिसोड नगर परिषद में 11 मतगणना टेबल और 1 पोस्टल बैलेट टेबल के साथ 5 राउंड में मतगणना संपन्न होगी। मंगरूलपीर नगर परिषद में 8 मतगणना टेबल और 2 पोस्टल बैलेट टेबल पर 4 राउंड में गिनती की जाएगी।

कारंजा नगर परिषद में 13 मतगणना टेबल और 2 पोस्टल बैलेट टेबल के माध्यम से कुल 8 राउंड में मतगणना होगी, जबकि मालेगांव नगर पंचायत में 12 मतगणना टेबल और 1 पोस्टल बैलेट टेबल पर केवल 2 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी।

वाशिम नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 8 उम्मीदवार हैं और 16 प्रभागों में 32 सदस्यों के लिए 172 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। रिसोड नगर परिषद में अध्यक्ष पद के 5 उम्मीदवार और 11 प्रभागों में 23 सदस्यों के लिए 96 उम्मीदवार हैं। कारंजा नगर परिषद में अध्यक्ष पद के 12 उम्मीदवार और 15 प्रभागों में 31 सदस्यों के लिए 127 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मंगरूलपीर नगर परिषद में अध्यक्ष पद के 5 उम्मीदवार और 10 प्रभागों में 21 सदस्यों के लिए 86 उम्मीदवार हैं। वहीं, मालेगांव नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के 5 उम्मीदवार और 17 प्रभागों में 17 सदस्यों के लिए 66 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

जलगांव जिले में 18 नगर पालिकाओं के चुनाव को लेकर पार्षद पद के लिए 1,555 उम्मीदवार और मेयर पद के लिए 77 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। खास बात यह है कि जिले में 27 पार्षद और एक मेयर निर्विरोध चुने जा चुके हैं।

जिले में कुल 65.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। 8 लाख 81 हजार 508 मतदाताओं में से 5 लाख 78 हजार 79 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा जिले में कुल 1,590 पोस्टल बैलेट हैं, जिनकी गिनती भी मतगणना के दौरान की जाएगी।

इन चुनावों में भाजपा के मंत्री गिरीश महाजन, शिवसेना के मंत्री गुलाबराव पाटिल और एनसीपी के वरिष्ठ नेता और विधायक एकनाथ खडसे समेत कई प्रमुख नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। वोटों की गिनती जल्द ही प्रारंभ होने वाली है और इसके साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी सामने आएगा।

Point of View

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में वाशिम और जलगांव के परिणाम न केवल राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित करेंगे, बल्कि यह भी दिखाएंगे कि जनता की वास्तविक इच्छाएँ क्या हैं। यह चुनाव उन नेताओं के लिए भी एक परीक्षा है जो अपनी प्रतिष्ठा को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
NationPress
21/12/2025

Frequently Asked Questions

वाशिम और जलगांव के चुनावों में कितने उम्मीदवार हैं?
वाशिम और जलगांव में कुल 582 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
मतगणना कब शुरू होगी?
मतगणना रविवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
सुरक्षा के लिए कितने पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं?
मतगणना केंद्रों पर 990 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
जलगांव में कितने पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं?
जलगांव में 27 पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
मतदाता प्रतिशत क्या रहा?
जिले में कुल 65.28 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Nation Press