क्या मालदा में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के उद्घाटन से पहले सुरक्षा अलर्ट जारी हुआ?

Click to start listening
क्या मालदा में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के उद्घाटन से पहले सुरक्षा अलर्ट जारी हुआ?

सारांश

मालदा में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के उद्घाटन से पहले आरपीएफ ने सुरक्षा को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। खुफिया जानकारी के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्व ट्रेन पर पथराव कर सकते हैं। जानिए इस महत्वपूर्ण घटना के बारे में।

Key Takeaways

  • आरपीएफ ने सुरक्षा अलर्ट जारी किया है।
  • प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।
  • पथराव की आशंका के चलते सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है।
  • मालदा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
  • इस ट्रेन का संचालन पूर्वी भारत को उत्तर-पूर्व से जोड़ेगा।

मालदा, 17 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सुरक्षा को लेकर एक गंभीर अलर्ट जारी किया है।

आरपीएफ ने मालदा जिले के कालियाचक पुलिस स्टेशन के प्रभारी को एक पत्र लिखकर बताया है कि खुफिया जानकारी के अनुसार ट्रेन के मालदा से रवाना होने के बाद कुछ असामाजिक तत्व ट्रेन पर पथराव कर सकते हैं।

पूर्वी रेलवे द्वारा इस पत्र में यह बताया गया है कि ईमेल के जरिए मिली सूचना के अनुसार, जमीरघाटा, खलतीपुर, चमाग्राम, संकोपाड़ा, न्यू फरक्का, बल्लालपुर, धुलियान, बासुदेवपुर और टिल्डांगा जैसे स्टेशनों के पास ट्रेन पर पत्थर फेंकने की कोशिश की जा सकती है। इसके अलावा काले झंडे दिखाने की भी संभावना जताई गई है।

पत्र में राज्य पुलिस से अनुरोध किया गया है कि कार्यक्रम और ट्रेन के सुरक्षित संचालन के लिए स्टेशन क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। आरपीएफ ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस का सहयोग मांगा है।

प्रधानमंत्री मोदी आज मालदा पहुंचकर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (हावड़ा-गुवाहाटी/कामाख्या रूट) को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन 958 किलोमीटर की दूरी 14 घंटे में तय करेगी और पूर्वी भारत से उत्तर-पूर्व को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इसके साथ ही वे कई रेल और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

पुलिस और रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। मालदा और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। यह सूचना पूर्वी रेलवे की ओर से जारी की गई है और जांच जारी है।

Point of View

यह घटना सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताओं को दर्शाती है। जबकि यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है, सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता होनी चाहिए।
NationPress
17/01/2026

Frequently Asked Questions

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कब उद्घाटन हो रहा है?
यह ट्रेन 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन की जाएगी।
आरपीएफ ने किस प्रकार का अलर्ट जारी किया है?
आरपीएफ ने असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पर पथराव की आशंका के चलते सुरक्षा अलर्ट जारी किया है।
Nation Press