क्या राजस्थान की मानिका विश्वकर्मा ने जीता 'मिस यूनिवर्स इंडिया 2025' का ताज?

सारांश
Key Takeaways
- मानिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीता।
- प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित हुई, जिसमें 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
- तान्या शर्मा पहले रनर-अप रहीं।
- इस इवेंट का उद्देश्य जयपुर की संस्कृति को प्रदर्शित करना था।
- मानिका अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करेंगी।
जयपुर, 19 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। गंगानगर, राजस्थान की निवासी मानिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीत लिया है। अब वे 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
यह प्रतियोगिता जयपुर में सोमवार रात आयोजित हुई, जिसमें 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों में से मानिका विश्वकर्मा ने अपनी शालीनता, आत्मविश्वास और खूबसूरती के बल पर यह खिताब जीता। तान्या शर्मा ने पहले रनर-अप का स्थान हासिल किया।
यह शानदार इवेंट जयपुर के सीतापुरा में संपन्न हुआ, जिसमें हजारों दर्शक शामिल हुए।
इस आयोजन को निखिल आनंद, उर्वशी रौतेला (मिस यूनिवर्स इंडिया 2015) और फरहाद सामजी ने जज किया। निखिल ने बताया कि इस इवेंट का उद्देश्य जयपुर की समृद्ध कला और संस्कृति को दर्शाना था।
प्रतियोगिता सिर्फ प्रतियोगिता तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें कई मनोरंजक प्रस्तुतियां भी शामिल थीं। प्रतियोगियों ने कई लोकप्रिय गानों पर शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 'धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना', 'राहों में उनसे मुलाकात हो गई', और 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' शामिल थे।
जब 'सैयारा' और 'दमादम मस्त कलंदर' जैसे गाने बजे, तो पूरा माहौल हलचल में आ गया और दर्शक झूमने लगे।
इस बार की प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली जैसे कई राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों ने अपनी अनूठी प्रतिभा दिखाई, लेकिन मानिका की शालीनता और बुद्धिमानी ने जजों का दिल जीत लिया। अब मानिका उन भारतीय सुंदरियों में शामिल हो गई हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करेंगी। पूरे देश को उम्मीद है कि वे थाईलैंड में होने वाली मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का परचम लहराएंगी।