क्या देश तभी प्रगति करेगा जब हम धर्म और जाति से ऊपर उठेंगे? : मनोज कुमार

सारांश
Key Takeaways
- धर्म और जाति से ऊपर उठने की आवश्यकता है।
- अशोक स्तंभ का मामला जांच का विषय है।
- राजनीति में अनुशासन और सम्मान की आवश्यकता है।
नई दिल्ली, 7 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने जम्मू-कश्मीर के हजरतबल दरगाह में राष्ट्रीय प्रतीक ‘अशोक स्तंभ’ को तोड़े जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देश तभी प्रगति करेगा जब हम धर्म और जाति से ऊपर उठेंगे।
मनोज कुमार ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए कहा, "हमारी पार्टी और नेता राहुल गांधी ने हमेशा हमें अनुशासन में रहने की शिक्षा दी है। अगर किसी व्यक्ति से कभी कुछ गलत कहा जाता है या फिर कुछ और होता है, तो हमारे पार्टी के नेता कहते हैं कि माफी मांगने से किसी की प्रतिष्ठा या मान-सम्मान कम नहीं होता, बल्कि यह समाज में एक सकारात्मक संदेश भेजता है।"
मनोज कुमार ने आगे कहा, "जिस प्रकार से बीड़ी को बिहार से जोड़कर चर्चा की गई, उस पर हमारी पार्टी के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। इसी तरह अशोक स्तंभ के संदर्भ में मैं इतना ही कहूंगा कि राष्ट्र तभी प्रगति करेगा जब हम धर्म और जाति से ऊपर उठेंगे। हमारी सोच को धार्मिक और सामुदायिक सीमाओं से परे जाना चाहिए ताकि हम लोगों की सहायता कर सकें। तभी हमारा देश ऊंचाई पर पहुंच पाएगा। मुझे लगता है कि अशोक स्तंभ मामले में जांच होनी चाहिए और कानून के अनुसार ही कोई निर्णय लिया जाए।"
भाजपा ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर बिहार का अपमान करने का आरोप लगाया। कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने हालिया विवादों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं पूछता हूं कि हमने बिहार का कौन सा अपमान किया है? क्या हम बिहारी नहीं हैं? वे (भाजपा) बिहार में जाकर हमें घुसपैठिया बताते हैं। क्या ऐसा कहने से हमारा मान-सम्मान बढ़ता है? मैं बताना चाहता हूं कि वे हमारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर बौखलाए हुए हैं। उन्होंने राहुल गांधी और इंडी गठबंधन के नेताओं पर अभद्र टिप्पणी की है, जबकि असल में इन्होंने ही बिहार का अपमान किया है।"