क्या मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम ने रामलला के दर्शन किए?

Click to start listening
क्या मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम ने रामलला के दर्शन किए?

सारांश

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम ने अयोध्या में रामलला के दर्शन कर एक ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बने। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे। यह घटना अयोध्या में धार्मिक संवाद को और भी मजबूत बनाती है।

Key Takeaways

  • मॉरीशस के पीएम ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ उपस्थित थे।
  • यह घटना धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देती है।
  • प्रधानमंत्री ने मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया।
  • सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे।

अयोध्या, 12 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम ने शुक्रवार को अयोध्या में कदम रखा। उन्होंने अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे रामलला के दरबार में जाकर अपनी पत्नी के साथ रामलला की आरती उतारी और दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ उपस्थित थे।

डॉ. गुलाम, भूटान के प्रधानमंत्री के बाद, दूसरे विदेशी पीएम हैं जिन्होंने अयोध्या में आकर रामलला का दर्शन किया है। हाल ही में भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे ने भी राम मंदिर का दौरा किया था।

वे पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने रामलला का दर्शन किया है। शुक्रवार को नवीन चंद्र ने अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना की और इस दौरान उन्होंने रामलला पूजन के बाद मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया।

उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में जटायु और अंगद टीले पर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया। रामजन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से उनके लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। प्रधानमंत्री नवीन चंद्र करीब 45 मिनट तक राम मंदिर में रहे। इसके बाद वे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां सीएम योगी ने उन्हें विदा किया।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक विशेष इंतजाम किए गए थे और सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में थीं।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी अयोध्या लौट आए, जहां वे हरि गोपाल धाम में जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मॉरीशस पीएम के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो साझा करते हुए लिखा, ''मायातीतं माधवमाद्यं जगदादिं मानातीतं मोहविनाशं मुनिवन्द्यम्। योगिध्येयं योगविधानं परिपूर्णं वन्दे रामं रञ्जितलोकं रमणीयम्॥ सप्तपुरियों में श्रेष्ठ धर्म धरा श्री अयोध्या धाम में आज मॉरीशस के माननीय प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में कृपानिधान प्रभु श्री रामलला के दर्शन-पूजन किए।''

इससे पहले, पीएम नवीन चंद्र रामगुलाम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में अपनी पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। बाबा के दर्शन के बाद वे काफी खुश नजर आए। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भी उपस्थित थे।

-- राष्ट्र प्रेस

विकेटी/एसके

Point of View

बल्कि भारत की धार्मिकता और विविधता को भी दर्शाता है।
NationPress
12/09/2025

Frequently Asked Questions

डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम ने कब अयोध्या का दौरा किया?
उन्होंने 12 सितंबर को अयोध्या का दौरा किया।
क्या यह पहला मौका है जब किसी विदेशी पीएम ने रामलला के दर्शन किए?
नहीं, डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम दूसरे विदेशी पीएम हैं जिन्होंने रामलला के दर्शन किए हैं।