क्या प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूर्ण होंगी? मुख्यमंत्री योगी

Click to start listening
क्या प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूर्ण होंगी? मुख्यमंत्री योगी

सारांश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। तैयारियों की समीक्षा के दौरान पीएम मोदी की 54 विकास परियोजनाओं की घोषणा भी होगी।

Key Takeaways

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
  • 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी।
  • 54 विकास परियोजनाओं की घोषणा की जाएगी।
  • सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  • जनसभा स्थल पर सभी सुविधाएं समय से पूरी की जाएंगी।

वाराणसी, 29 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दूसरे दिन सुबह प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। विकासखंड सेवापुरी के ग्राम सभा बनौली में आगामी 2 अगस्त को प्रधानमंत्री की जनसभा प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी कतई नहीं होनी चाहिए। पेयजल, शौचालय, हवा आदि की व्यवस्था के साथ ही साथ कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं।

सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल एवं आसपास सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही यातायात व्यवस्था सुगम बनाएं रखने पर विशेष जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए उचित स्थान पर समुचित पार्किंग व्यवस्था बनाए जाने के लिए पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया। कमिश्नर एस. राजलिंगम ने मानचित्र के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को तैयारियों की समीक्षा की। वह दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। पीडब्ल्यूडी की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। सर्किट हाउस में वाराणसी के साथ ही आज़मगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की है। इसके बाद दो अगस्त को पीएम के प्रस्तावित दौरे से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अगस्त को काशी की जनता को करोड़ों की लागत वाली 54 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए दो अगस्त को सेवापुरी के बनौली गांव में जनसभा में पंडाल लगाने का कार्य तेजी पर चल रहा है। जनसभा स्थल पर लगे पंडाल 20 ब्लॉक में विभाजित होंगे। वहीं कई सिक्योरिटी गेट से होकर लोगों को जाना होगा।

Point of View

NationPress
13/09/2025

Frequently Asked Questions

प्रधानमंत्री की जनसभा कब होगी?
प्रधानमंत्री की जनसभा 2 अगस्त को होगी।
जनसभा स्थल का निरीक्षण किसने किया?
जनसभा स्थल का निरीक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
क्या विकास परियोजनाएँ प्रधानमंत्री द्वारा घोषित की जाएंगी?
हाँ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 54 विकास परियोजनाओं की घोषणा करेंगे।