क्या मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स और वन्यजीव तस्करी का बड़ा पर्दाफाश हुआ?

Click to start listening
क्या मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स और वन्यजीव तस्करी का बड़ा पर्दाफाश हुआ?

सारांश

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने हाल ही में ड्रग्स और वन्यजीव तस्करी के बड़े मामलों का पर्दाफाश किया है। चार दिनों की इस कार्रवाई में 49 करोड़ रुपये की जब्ती और कई गिरफ्तारियां हुई हैं। इसे जानकर आप चौंक जाएंगे कि इस बार तस्करी के मामले कितने गंभीर हैं।

Key Takeaways

  • कस्टम विभाग ने 49.167 करोड़ की ड्रग्स जब्त की।
  • वन्यजीव तस्करी के मामले में कई दुर्लभ प्रजातियों के जीव बरामद हुए।
  • तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया गया।

मुंबई, 15 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (सीएसएमआई), मुंबई पर कस्टम विभाग (जोन-III) ने 12 से 15 सितंबर 2025 के बीच की गई कार्रवाई में ड्रग्स, विदेशी करेंसी और वन्यजीव तस्करी के कई मामलों का पर्दाफाश किया है। अधिकारियों ने विशेष खुफिया सूचना और प्रोफाइलिंग के आधार पर अलग-अलग उड़ानों से आए या जाने वाले यात्रियों को पकड़ा और भारी मात्रा में जब्ती की।

पहले मामले में ताशकंद से आए एक यात्री के ट्रॉली बैग से 7.118 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7.118 करोड़ रुपए आंकी गई। इसी तरह दूसरे मामले में जेद्दा जा रहे तीन यात्रियों के पास से 15.96 लाख रुपए की विदेशी करेंसी पकड़ी गई। तीसरे और चौथे मामलों में बैंकॉक से आए दो यात्रियों के पास से क्रमशः 18.025 किलो और 17.975 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त हुई, जिनकी कुल कीमत लगभग 36 करोड़ रुपए से अधिक है।

इसके अलावा पांचवे मामले में बैंकॉक से ही आए एक अन्य यात्री के बैग से 6.049 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुई जिसकी कीमत 6.049 करोड़ रुपए है। इन सभी मामलों में संबंधित यात्रियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

सबसे चौंकाने वाला मामला वन्यजीव तस्करी का सामने आया। बैंकॉक से आए एक यात्री के ट्रॉली बैग से जीवित और मृत दुर्लभ प्रजातियों के वन्यजीव मिले। इनमें 2 मीरकैट, 2 हाय्रैक्स, 4 शुगर ग्लाइडर, 4 मृत बड़े तोते, 10 ग्रीन बेसिलिस्क लिज़ार्ड, 20 लेपर्ड टॉर्टॉइज, 4 अल्बिनो रेड ईयर्ड स्लाइडर, 1 कॉमन ब्लू टंग्ड स्किंक, 12 बीयर्डेड ड्रैगन, 1 डुमेरिल्स मॉनिटर लिजार्ड, 2 क्विंस मॉनिटर लिजार्ड और 5 वॉटर मॉनिटर लिजार्ड शामिल थे। आरोपी को कस्टम एक्ट, 1962 और वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट, 1972 के तहत गिरफ्तार किया गया।

कुल मिलाकर, चार दिनों की इस कार्रवाई में कस्टम अधिकारियों ने लगभग 49.167 करोड़ रुपए की कीमत की ड्रग्स, लाखों रुपए की विदेशी करेंसी और कई सारे वन्यजीवों को जब्त कर तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है।

Point of View

बल्कि यह भी बताती है कि देश में तस्करी के मामलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई करना आवश्यक है ताकि हमारे समाज को सुरक्षित रखा जा सके।
NationPress
15/09/2025

Frequently Asked Questions

मुंबई एयरपोर्ट पर कितनी ड्रग्स जब्त हुई?
कस्टम अधिकारियों ने लगभग 49.167 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की है।
वन्यजीव तस्करी के मामले में क्या बरामद हुआ?
एक यात्री के बैग से जीवित और मृत दुर्लभ प्रजातियों के वन्यजीव बरामद हुए।
कितने लोग गिरफ्तार हुए?
कई यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है जो तस्करी में संलिप्त थे।