क्या मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात से केमिकल सप्लायर को गिरफ्तार किया?

सारांश
Key Takeaways
- मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात से एक केमिकल सप्लायर को गिरफ्तार किया।
- सांगली जिले में ड्रग्स फैक्ट्री से संबंधित मामला।
- बृजेश ने मुस्तफा और ताहिर डोला को रसायन सप्लाई किया।
- पुलिस ने 126.14 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए।
- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी रिश्तेदारों का नाम शामिल।
मुंबई, २४ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। २५६ करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक केमिकल सप्लायर को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के अनुसार, यह आरोपी मुस्तफा और ताहिर डोला को ड्रग्स बनाने के लिए रसायन प्रदान करता था। यह मामला महाराष्ट्र के सांगली जिले में पकड़ी गई ड्रग्स फैक्ट्री से संबंधित है।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस केमिकल सप्लायर को गुजरात से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ३४ वर्षीय बृजेश के रूप में की गई है। क्राइम ब्रांच के अनुसार, बृजेश उन लोगों को ड्रग्स बनाने के लिए आवश्यक रसायन मुहैया कराता था। वह सिंथेटिक ड्रग्स के निर्माण में उपयोग होने वाले कच्चे माल की आपूर्ति कर रहा था।
फिलहाल बृजेश को २९ जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है। इस दौरान उसके खिलाफ कड़ी पूछताछ की जाएगी, जिससे कई राज़ खुलने की संभावनाएं हैं।
पिछले वर्ष सांगली जिले में एक ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर इस फैक्ट्री पर छापेमारी की थी। अब तक मुंबई पुलिस इस मामले में १३ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि १२६.१४ किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया गया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग २५६ करोड़ रुपए बताई गई है।
ताहिर डोला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी सलीम का बेटा है, जबकि मुस्तफा उसका भांजा है। मुस्तफा को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से गिरफ्तार कर भारत लाया गया था और ताहिर डोला को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, सलीम दाऊद के विश्वसनीय सर्कल का हिस्सा है, जो भारत में ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क संभालता है। अवैध कारोबार में सलीम का बेटा ताहिर और भांजा मुस्तफा भी मदद करते थे, इसी कारण उन्हें आरोपी बनाया गया।
सलीम डोला का नाम ड्रग्स केस में पहले भी आया था, जब मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल ने सांताक्रुज में १०० किलोग्राम फेंटानिल ड्रग्स जब्त की थी। हालांकि, सांगली मामले में सलीम अभी फरार है।