क्या नमन शॉ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 को लेकर हैं उत्साहित?

Click to start listening
क्या नमन शॉ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 को लेकर हैं उत्साहित?

सारांश

अभिनेता नमन शॉ ने अपने पुराने टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी पर अपनी खुशी व्यक्त की है। वह पुराने सह-कलाकारों से मिलने के अनुभव और शो की लोकप्रियता पर बातें करते हैं। जानें इस शो के नई सीजन में कौन से कलाकार शामिल होंगे।

Key Takeaways

  • नमन शॉ की वापसी से दर्शकों में उत्साह है।
  • शो की लोकप्रियता 20 साल बाद भी कायम है।
  • पुराने सह-कलाकारों से मिलना नमन के लिए यादगार है।

मुंबई, 1 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता नमन शॉ, जिन्होंने प्रसिद्ध टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नकुल विरानी का किरदार निभाकर काफी लोकप्रियता हासिल की थी, इस शो के लौटने को लेकर अत्यधिक उत्साहित हैं। नमन ने कहा कि इस शो का पुनः प्रसारण उन्हें बेहद खुशी और उत्साह प्रदान करता है।

नमन शॉ वर्तमान में ‘मंगल लक्ष्मी’ में मुख्य भूमिका में हैं।

पुराने दिनों की याद करते हुए शॉ ने कहा, “उस समय ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बहुत बड़ा हिट था। 20 साल बाद भी इसकी चर्चा सुनना अद्भुत लगता है। शो का टाइटल ट्रैक सुनते ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। उस समय टीवी एक बड़ा मंच था और इस शो ने हमें अभूतपूर्व लोकप्रियता दी। इसकी वापसी से फैंस में विशेष उत्साह है।”

नमन ने शूटिंग के दिनों की मजेदार यादें साझा कीं। उन्होंने कहा, “पुराने सह-कलाकारों से मिलना हमेशा सुखद होता है। मैं अब ज्यादा संपर्क में नहीं हूं, लेकिन कभी-कभी मुलाकात हो जाती है। मैं पुलकित सम्राट से एक फिल्म के सेट पर मिला, जहां वह अभिनेता थे और मैं प्रोडक्शन टीम का हिस्सा था। मौनी रॉय से पार्टियों में मुलाकात होती है। हितेन तेजवानी के साथ मैंने एक वेब शो में काम किया। पुराने दोस्तों से मिलकर पुरानी बातें याद करना अच्छा लगता है।”

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में स्मृति ईरानी तुलसी विरानी और अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के किरदार में फिर से नजर आएंगे। शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कमलिका गुहा ठाकुरता, शगुन शर्मा, रोहित सुचंती, अमन गांधी, अंकित भाटिया और तनीषा मेहता जैसे कलाकार भी हैं।

नमन के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘काव्यांजलि’, ‘कसम से’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’, ‘कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा’, और ‘साथ निभाना साथिया’ जैसे शो में महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं। ‘मंगल लक्ष्मी’ कन्नड़ सीरियल ‘भाग्यलक्ष्मी’ का रूपांतरण है, जिसमें दीपिका सिंह, सनिका अमित, और शुभम दिप्ता भी शामिल हैं।

Point of View

बल्कि भारतीय टेलीविजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह शो न केवल दर्शकों के बीच लोकप्रियता बनाए रखता है, बल्कि पुराने कलाकारों को फिर से एक मंच पर लाकर उनकी यादों को ताज़ा करता है।
NationPress
20/12/2025

Frequently Asked Questions

नमन शॉ ने किस किरदार को निभाया था?
नमन शॉ ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नकुल विरानी का किरदार निभाया था।
नमन शॉ इस समय किस शो में काम कर रहे हैं?
नमन शॉ वर्तमान में ‘मंगल लक्ष्मी’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
इस शो में कौन से कलाकार शामिल होंगे?
इस शो में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, और अन्य प्रतिभाशाली कलाकार शामिल होंगे।
Nation Press