क्या नानी की ‘द पैराडाइज’ का पहला शेड्यूल खत्म हो गया?

Click to start listening
क्या नानी की ‘द पैराडाइज’ का पहला शेड्यूल खत्म हो गया?

सारांश

दक्षिण भारतीय अभिनेता नानी की आगामी फिल्म 'द पैराडाइज' का पहला शेड्यूल सफलतापूर्वक खत्म हो गया है। मेकर्स ने नानी के किरदार की झलक साझा की है, जो दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक है। राघव जुयाल की एंट्री से फिल्म में और भी उत्साह बढ़ गया है।

Key Takeaways

  • नानी की फिल्म 'द पैराडाइज' का पहला शेड्यूल पूरा हुआ।
  • राघव जुयाल की एंट्री ने फिल्म में नया रंग भरा है।
  • फिल्म 26 मार्च 2026 को रिलीज होगी।
  • यह फिल्म आठ भाषाओं में दर्शकों तक पहुंचेगी।
  • फिल्म की शूटिंग में टीम की मेहनत झलक रही है।

मुंबई, 11 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। दक्षिण भारतीय अभिनेता नानी की फिल्म 'द पैराडाइज' का नया पोस्टर हाल ही में जारी किया गया था। अब इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हो गया है। मेकर्स ने इसका वीडियो साझा कर नानी के किरदार की पहली झलक प्रस्तुत की।

इस वीडियो को साझा करते हुए नानी ने लिखा, 'हम हर चीज़ के लिए तैयार हैं। पहला शेड्यूल खत्म। मैं अगले शेड्यूल के लिए तैयारी कर रहा हूँ।'

इस पहले लुक में नानी चारों ओर से गुंडों द्वारा घिरे हुए हैं, जो उनका नाम जोर से पुकारते हुए नजर आ रहे हैं। नानी की आंखों में गुस्सा, चेहरे पर जोश और हर हावभाव में अद्भुत ऊर्जा दिखाई दे रही है।

नानी का यह दमदार अंदाज फिल्म की उत्तेजना को और बढ़ा रहा है। यह झलक दर्शकों की फिल्म में कुछ असाधारण देखने की उत्सुकता को और भी बढ़ा देती है।

जब से 'द पैराडाइज' का ऐलान हुआ है, तब से यह फिल्म चर्चा का मुख्य विषय बन गई है। दर्शक इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'दसरा' जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद, नानी और श्रीकांत ओडेला एक बार फिर साथ आए हैं, और इस बार यह ओडेला की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है।

इस फिल्म की शानदार कास्ट में अब राघव जुयाल भी शामिल हो गए हैं, जो एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। अपनी बहुआयामी प्रतिभा और प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाने वाले राघव की एंट्री से फिल्म में एक और दिलचस्प रंग जुड़ गया है, जो दर्शकों को हैरान करेगा और बांधे रखेगा।

एसएलवी सिनेमा के बैनर तले बन रही 'द पैराडाइज' का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। यह फिल्म 26 मार्च 2026 को बड़े स्तर पर रिलीज होगी। इसे आठ भाषाओं में दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा, जिसमें हिंदी, तेलुगू, तमिल, अंग्रेजी, स्पेनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैं।

–राष्ट्र प्रेस

जेपी/एबीएम

Point of View

'द पैराडाइज' एक उम्मीद जगाती है।
NationPress
26/09/2025

Frequently Asked Questions

नानी की फिल्म 'द पैराडाइज' कब रिलीज होगी?
फिल्म 'द पैराडाइज' 26 मार्च 2026 को रिलीज होगी।
इस फिल्म में कौन-कौन से अभिनेता हैं?
फिल्म में नानी, राघव जुयाल और श्रीकांत ओडेला जैसे प्रमुख अभिनेता शामिल हैं।
क्या 'द पैराडाइज' एक बहुभाषी फिल्म है?
'द पैराडाइज' आठ भाषाओं में रिलीज होगी, जिनमें हिंदी, तेलुगू, तमिल, अंग्रेजी, स्पेनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैं।