क्या नोएडा में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ?

Click to start listening
क्या नोएडा में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ?

सारांश

नोएडा पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी के उपकरण और नकदी बरामद की गई। यह खुलासा करता है कि कैसे ये अपराधी चोरी की गाड़ियों को बेचते थे।

Key Takeaways

  • अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ।
  • गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के उपकरण बरामद किए गए।
  • पुलिस की चेकिंग से गिरोह का पर्दाफाश हुआ।
  • गिरफ्तार आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है।
  • एनसीआर में कार चोरी की घटनाओं में कमी आ सकती है।

नोएडा, 6 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। नोएडा थाना फेज-2 पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी में उपयोग होने वाले उपकरण, चाकू, मोबाइल, नकदी और कार की नंबर प्लेट बरामद की हैं।

जानकारी के अनुसार, पुलिस एचपी पेट्रोल पंप तिराहा, सेक्टर-82 पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की एक स्कूटी पर सवार तीन संदिग्धों को रोका गया। तलाशी में अभियुक्त हेमंत कुमार उर्फ मोनू उर्फ आकाश (निवासी गीता कॉलोनी, दिल्ली) के पास से एक चाकू, लोहे के उपकरण, एक मोबाइल और 10,000 रुपए नकद बरामद हुए।

दूसरे अभियुक्त अमित (निवासी लखनावली, सूरजपुर) से एक चाकू, चकोर मैग्नेट, मोबाइल और 10,000 रुपए नकद, जबकि तीसरे अभियुक्त बलजीत उर्फ बॉबी (निवासी विकासपुरी, दिल्ली) से 30,000 रुपए नकद मिले। पुलिस ने मौके पर खड़ी स्कूटी की डिग्गी से चार ब्रेजा कार की नंबर प्लेट, एक प्लास, एक पेंचकस और एक वायर कटर भी बरामद किया।

पूछताछ में हेमंत और अमित ने बताया कि वे स्कूटी से रात में रेकी कर ब्रेजा गाड़ियां चोरी करते थे और चोरी की गाड़ियों को अपने साथी बॉबी को 50-50 हजार रुपए में बेच देते थे। हेमंत वाहन की खिड़की का लॉक तोड़ने के लिए लोहे के उपकरण का इस्तेमाल करता था, जबकि अमित स्टियरिंग लॉक तोड़ने के लिए मैग्नेट का उपयोग करता था।

बरामद नंबर प्लेटों से यह खुलासा हुआ कि हाल ही में सेक्टर-110 और सेक्टर-22 से दो ब्रेजा कारें चोरी की गई थीं। गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। हेमंत पर हत्या, चोरी, धोखाधड़ी समेत 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अमित पर भी चोरी, आयुध अधिनियम और आबकारी अधिनियम से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं।

वहीं, बलजीत के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी और लूटपाट से संबंधित मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, इनकी गिरफ्तारी से एनसीआर क्षेत्र में लगातार हो रही ब्रेजा कार चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Point of View

NationPress
06/10/2025

Frequently Asked Questions

क्या यह गिरोह पहले भी सक्रिय था?
हां, गिरफ्तार आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है।
पुलिस ने क्या सामान बरामद किया?
पुलिस ने चाकू, मोबाइल, नकदी और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपियों का क्या हुआ?
उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।