क्या नोएडा में पिस्तौल दिखाकर सफाईकर्मी को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार हुआ?

सारांश
Key Takeaways
- योगेश यादव ने सफाईकर्मी को पिस्तौल दिखाकर धमकाया।
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
- गिरफ्तारी के दौरान एक लाइसेंसी पिस्तौल और कार बरामद की गई।
नोएडा, 6 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। नोएडा में एक युवक ने पिस्तौल दिखाकर सफाईकर्मी को धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 4 अक्टूबर की सुबह लगभग 9 बजे थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव में हुई थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी योगेश यादव को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, योगेश यादव और सफाई कर्मचारी के बीच मामूली विवाद हुआ था। आरोप है कि सफाई कर्मचारी की गाड़ी गलती से उसकी कार को छू गई, जिससे वह नाराज हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए पिस्तल निकाल ली और उसे डराने-धमकाने लगा। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।
सोमवार (6 अक्टूबर) को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी नोएडा के सेक्टर-50 बिजलीघर के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक लाइसेंसी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की है। गाड़ी को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत सीज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 4 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी से मिलने बहलोलपुर आया था। वहीं कहासुनी के बाद जब वह गाड़ी निकाल रहा था तो सफाई कर्मचारी से विवाद हो गया। गुस्से में उसने पिस्टल निकालकर उसे धमकाया था। गिरफ्तार आरोपी योगेश यादव (34 वर्ष) ग्राम बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, गौतम बुद्ध नगर का निवासी है। उसके खिलाफ थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज किया गया है।