क्या चोट के बाद पंत की होगी जोरदार वापसी, साउथ अफ्रीका 'ए' के खिलाफ संभालेंगे टीम की कमान?

Click to start listening
क्या चोट के बाद पंत की होगी जोरदार वापसी, साउथ अफ्रीका 'ए' के खिलाफ संभालेंगे टीम की कमान?

सारांश

चोट के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी में अब कोई बाधा नहीं है। उन्हें बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका 'ए' के खिलाफ चार दिवसीय मुकाबलों के लिए भारत 'ए' का कप्तान बनाया है। क्या यह वापसी पंत को एक नई शुरुआत देगी?

Key Takeaways

  • ऋषभ पंत की चोट के बाद वापसी
  • भारत 'ए' टीम का कप्तान नियुक्त किया गया
  • चार दिवसीय मुकाबले बेंगलुरु में होंगे
  • पंत ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया
  • टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा

मुंबई, 21 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। चोट के चलते काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अब वापसी के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई की चयन समिति ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दो चार दिवसीय मुकाबलों के लिए पंत को भारत 'ए' टीम का कप्तान बनाया है।

यहाँ पर दो चार दिवसीय मैच 30 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित किए जाएंगे।

पंत के दाहिने पैर की मेटाटार्सल बोन में फ्रैक्चर जुलाई के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान हुआ था। इस इंजरी के कारण वह तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहे।

क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप के दौरान पंत के पैर में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। स्कैन में उनके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई थी।

इस चोट के कारण पंत एशिया कप 2025 में भी नहीं खेल सके। इसके अलावा, उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों से भी बाहर रहना पड़ा। अब पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल दौरे से भी चूक गए हैं। इस बीच, वह बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपने रिहैब पर ध्यान दे रहे थे।

पंत ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में सात पारियों में 68.42 की औसत से 479 रन बनाए थे, जिसमें लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में बनाए गए शतक भी शामिल हैं। उन्होंने भारत के लिए 47 टेस्ट मैचों में 8 शतक और 18 अर्धशतक के साथ 3,427 रन बनाए हैं।

पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए की टीम: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन।

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए की टीम: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

Point of View

NationPress
21/10/2025

Frequently Asked Questions

ऋषभ पंत की चोट कब लगी थी?
ऋषभ पंत की चोट जुलाई के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान लगी थी।
पंत को कब टीम की कप्तानी मिली?
पंत को साउथ अफ्रीका 'ए' के खिलाफ दो चार दिवसीय मुकाबलों के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है।
पंत ने इंग्लैंड दौरे पर कितने रन बनाए थे?
पंत ने इंग्लैंड दौरे पर सात पारियों में 479 रन बनाए थे।