क्या पेइचिंग में 50वां फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार सम्मेलन सफल रहा?

Click to start listening
क्या पेइचिंग में 50वां फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार सम्मेलन सफल रहा?

सारांश

बीजिंग में आयोजित 50वां फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार समारोह चीन की नर्सिंग प्रतिभा को सम्मानित करने का अद्भुत अवसर था। इस समारोह में नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्टता के प्रतीक के रूप में 7 चीनी नर्सों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन नर्सिंग पेशे के प्रति समर्पण और मानवता की भावना को उजागर करता है।

Key Takeaways

  • फ्लोरेंस नाइटिंगेल पदक नर्सिंग का सर्वोच्च सम्मान है।
  • चीन ने ७ नर्सों को पुरस्कार देकर एक नया रिकॉर्ड बनाया।
  • उप प्रधानमंत्री ल्यू क्वोचोंग ने नर्सों के योगदान की सराहना की।
  • यह समारोह नर्सिंग पेशे के प्रति प्रेरणा का स्रोत है।
  • समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया।

बीजिंग, १३ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। १२ सितंबर को चीन की राजधानी पेइचिंग में स्थित जन बृहद भवन में ५०वां फ्लोरेंस नाइटिंगेल पदक पुरस्कार समारोह विशाल धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर चीन के उपराष्ट्रपति और चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद अध्यक्ष हान चंग ने चीनी विजेताओं को यह सम्मान प्रदान किया।

फ्लोरेंस नाइटिंगेल पदक अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग जगत का सर्वश्रेष्ठ सम्मान है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति द्वारा स्थापित किया गया है। इस वर्ष १७ देशों के ३५ नर्सों को यह पदक दिया गया। खास बात यह है कि चीन की ७ उत्कृष्ट नर्सों को यह सम्मान मिला, जिससे चीन पुरस्कार प्राप्त करने वाला सबसे अधिक विजेता देश बन गया।

पुरस्कार सम्मेलन को संबोधित करते हुए चीन के उप प्रधानमंत्री ल्यू क्वोचोंग ने कहा कि इन विजेता नर्सों ने अपनी निडर जिम्मेदारी और उत्कृष्ट पेशेवर कौशल के माध्यम से रेड क्रॉस की 'मानवता, बंधुत्व और समर्पण' की भावना को गहराई से व्यक्त किया है। उन्होंने आशा जताई कि देशभर के नर्सिंग कर्मचारी इन विजेताओं को आदर्श मानकर जीवन बचाने की महान परंपरा और नाइटिंगेल भावना को और मजबूती देंगे, स्वस्थ चीन के निर्माण में सक्रिय योगदान देंगे और पेशेवर नर्सिंग सेवा के माध्यम से समग्र समाज के स्वास्थ्य की रक्षा करेंगे।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति के पूर्वी एशिया क्षेत्रीय प्रतिनिधिमंडल के निदेशक बाल्थासार स्टेहेलिन ने भी अपने विचार साझा किए। समारोह में पुरस्कार विजेता प्रतिनिधि फंग लिंग और युवा नर्स प्रतिनिधि थ्सोंग श्वे ने भी अपने अनुभव साझा किए।

सम्मेलन में केंद्रीय और राज्य सरकार के संबंधित विभागों के अधिकारी, चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिनिधि और अन्य आमंत्रित अतिथि सहित ७०० से अधिक लोग उपस्थित रहे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Point of View

बल्कि यह समाज में स्वास्थ्य सेवा के प्रति समर्पण की भावना को भी बढ़ावा देता है। नर्सों का योगदान हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है और इस प्रकार के सम्मान उनके कार्यों की सराहना करते हैं। हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि नर्सिंग पेशे को सशक्त बनाते रहें और समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएं।
NationPress
13/12/2025

Frequently Asked Questions

फ्लोरेंस नाइटिंगेल पदक क्या है?
फ्लोरेंस नाइटिंगेल पदक अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग जगत का सर्वोच्च सम्मान है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति द्वारा स्थापित किया गया है।
इस वर्ष कितनी नर्सों को सम्मानित किया गया?
इस वर्ष १७ देशों के ३५ नर्सों को सम्मानित किया गया।
चीन ने कितनी नर्सों को पुरस्कार प्राप्त किया?
चीन की ७ नर्सों को इस बार फ्लोरेंस नाइटिंगेल पदक प्राप्त हुआ।
यह पुरस्कार समारोह कब आयोजित हुआ?
यह पुरस्कार समारोह १२ सितंबर को आयोजित किया गया।
इस समारोह में कितने लोग उपस्थित थे?
इस समारोह में ७०० से अधिक लोग उपस्थित थे।
Nation Press