क्या पीएम मोदी का बनारस में भव्य स्वागत हुआ?

Click to start listening
क्या पीएम मोदी का बनारस में भव्य स्वागत हुआ?

सारांश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में हुआ भव्य स्वागत। स्थानीय लोगों और नेताओं ने उन्हें गर्मजोशी से रिसीव किया। जानें इस दौरे के दौरान क्या-क्या खास होने वाला है।

Key Takeaways

  • प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत हुआ।
  • काशीवासियों का उत्साह अद्वितीय था।
  • नई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया जाएगा।
  • धार्मिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा।
  • कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वाराणसी, 7 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की शाम को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उनका विशेष विमान लगभग पांच बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर उतरा, जहाँ प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, विधायक डॉ अवधेश सिंह, सुनील पटेल, टी राम, कमिश्नर एस. राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेका पहुंचने पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। उनका काफिला बाबतपुर से हरहुआ होते हुए गिलट बाजार, जेपी मेहता, फुलवरिया फ्लाईओवर से होते हुए बरेका पहुंचा। रास्ते में स्थानीय लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

काशीवासियों का उत्साह अद्वितीय था। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने अपने सांसद का स्वागत ‘मोदी-मोदी’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों से किया। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पुष्पवर्षा और भारत माता के जयघोष से पूरा मार्ग देशभक्ति के रंग में रंग गया। एयरपोर्ट से बरेका जाते समय प्रधानमंत्री के काफिले पर जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई। पूरा मार्ग केसरिया और तिरंगे रंगों की रोशनी से जगमगा उठा।

प्रधानमंत्री मोदी 8 नवंबर को वाराणसी से देश को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे। इनमें सबसे प्रमुख ट्रेन वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जो काशीवासियों और पूर्वांचल के लिए एक बड़ा उपहार मानी जा रही है। प्रधानमंत्री इन ट्रेनों को बनारस (पूर्व मंडुवाडीह) रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से अन्य तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इन ट्रेनों में लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर से दिल्ली, एर्नाकुलम से बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। प्रधानमंत्री इस अवसर पर बनारस स्टेशन पर मौजूद गणमान्य लोगों से संवाद भी कर सकते हैं।

बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा। यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को आपस में जोड़ेगी। नई वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में लगभग 2 घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी। इससे यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा। साथ ही यह ट्रेन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुगम पहुंच प्रदान करेगी, जिससे पर्यटन उद्योग को नया आयाम और आर्थिक गति मिलेगी।

Point of View

बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।
NationPress
23/12/2025

Frequently Asked Questions

प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा कब हुआ?
प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा 7 नवंबर को हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने किस ट्रेन की शुरुआत की?
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की।
कौन-कौन से गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई प्रमुख लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Nation Press