क्या पीएम मोदी ने उत्पादन क्षेत्र से जुड़े लोगों को 'दाम कम, दम ज्यादा' का मंत्र दिया?

सारांश
Key Takeaways
- भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
- पीएम मोदी ने दाम कम, दम ज्यादा का मंत्र दिया।
- उत्पादन की गुणवत्ता और लागत में सुधार की आवश्यकता है।
- नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन पर तेजी से कार्य चल रहा है।
- विकसित भारत 2047 का लक्ष्य को दोहराया गया।
नई दिल्ली, 15 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की महत्ता पर जोर दिया और उत्पादन क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ‘दाम कम, दम ज्यादा’ का मंत्र प्रस्तुत किया।
पीएम मोदी ने भारत को वैश्विक स्तर पर गुणवत्ता में नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने एमएसएमई से मांग की कि वे उत्पादन की लागत को कम करें और गुणवत्ता में वृद्धि करें। उन्होंने कहा, "आज दुनिया को गुणवत्ता की आवश्यकता है। हमें ऐसा उत्पाद बनाना है, जिसमें दाम कम हो, लेकिन दम ज्यादा हो। यह हमारे सभी उत्पादकों का मंत्र होना चाहिए। इस भावना के साथ हमें आगे बढ़ना चाहिए।"
उन्होंने कॉम्प्रिहेंसिव और इंटीग्रेटेड विकास की दिशा में चलने की बात भी की, ताकि भारत वैश्विक बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत कर सके। पीएम मोदी ने उल्लेख किया, "देश में नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन पर तेजी से कार्य चल रहा है। हमारे एमएसएमई का मान विश्व स्तर पर है।"
पीएम मोदी ने कहा, "मैंने पहले भी लाल किले से जीरो डिफेक्ट और जीरो इफेक्ट की बात की थी। हमें अपने सामर्थ्य को साबित करना है, तो गुणवत्ता में निरंतर नई ऊंचाइयों को पार करना होगा।" उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को दोहराया।
बता दें कि भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस गर्व से मना रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया और देशवासियों को संबोधित किया।