क्या 2 अगस्त का दिन वाराणसी के लिए खास होगा? पीएम मोदी का महत्वपूर्ण दौरा

Click to start listening
क्या 2 अगस्त का दिन वाराणसी के लिए खास होगा? पीएम मोदी का महत्वपूर्ण दौरा

सारांश

प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा 2 अगस्त को है, जहां वे 2200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जानें इस विशेष दिन की खासियत और योजनाओं के बारे में।

Key Takeaways

  • प्रधानमंत्री मोदी का 2 अगस्त को वाराणसी दौरा।
  • 2200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
  • पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी होगी।
  • वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, और पर्यटन में विकास।

नई दिल्ली, 1 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे, जिसमें वे 2200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने अपने वाराणसी दौरे से पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने 2 अगस्त को काशी वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन बताया।

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है। सुबह लगभग 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, पर्यटन और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा।"

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में 'नई काशी' बहुआयामी विकास की नई ऊंचाइयों को छू रही है। कल प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में लगभग 2,200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही अन्नदाता किसानों के सम्मान और सशक्तिकरण हेतु ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 20वीं किस्त भी जारी की जाएगी।"

2 अगस्त को पीएम मोदी जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, उनमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत शामिल हैं। इनका उद्देश्य वाराणसी में समग्र शहरी परिवर्तन और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।

पीएम मोदी यहाँ ‘पीएम-किसान योजना’ की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे, जिसके अंतर्गत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि वितरित की जा चुकी है।

प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। वाराणसी के डीसीपी आकाश पटेल के अनुसार, प्रधानमंत्री की जनसभा और दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है। सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Point of View

बल्कि यह किसानों और आम जनता के लिए भी नई आशाएं जगाएगा। देश की राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता के लिए इस तरह की पहल महत्वपूर्ण हैं।
NationPress
04/08/2025

Frequently Asked Questions

पीएम मोदी कब वाराणसी का दौरा करेंगे?
पीएम मोदी 2 अगस्त को वाराणसी का दौरा करेंगे।
इस दौरे में कौन-कौन सी परियोजनाओं का उद्घाटन होगा?
इस दौरे में 2200 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन होगा।
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त कब जारी होगी?
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी की जाएगी।
वाराणसी दौरे के लिए सुरक्षा का क्या इंतजाम है?
वाराणसी दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।