क्या पीएम मोदी ने भुवनेश्वर बाईपास सड़क परियोजना को मंजूरी दी?

Click to start listening
क्या पीएम मोदी ने भुवनेश्वर बाईपास सड़क परियोजना को मंजूरी दी?

सारांश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में भुवनेश्वर बाईपास सड़क परियोजना को मंजूरी देने पर बधाई दी। यह प्रोजेक्ट 6-लेन की एक्सेस-कंट्रोल्ड सड़क होगी, जो भीड़भाड़ कम करने और लोगों के जीवन को सुगम बनाने का काम करेगी। जानें इस महत्वपूर्ण फैसले के बारे में और क्या है इसके पीछे की कहानी।

Key Takeaways

  • ओडिशा में 6-लेन भुवनेश्वर बाईपास सड़क परियोजना का निर्माण।
  • राजस्थान में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का विकास।
  • परियोजनाएं स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार को बढ़ावा देंगी।
  • कैबिनेट के ये निर्णय ऐतिहासिक हैं।
  • यह बुनियादी ढांचा विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

नई दिल्ली, 19 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने ओडिशा में 6-लेन की एक्सेस-कंट्रोल्ड कैपिटल रीजन रिंग रोड (भुवनेश्वर बाईपास - 110.875 किमी) के निर्माण को मंजूरी दी है। इस परियोजना की लागत 8,307.74 करोड़ रुपए होगी और इसे हाइब्रिड एन्युइटी मोड (एचएएम) के तहत विकसित किया जाएगा।

पीएम मोदी ने इस कैबिनेट निर्णय पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ओडिशा के लोगों, खासकर भुवनेश्वर और उसके आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को आज कैबिनेट द्वारा एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना को मंजूरी मिलने पर बधाई। इससे भीड़भाड़ कम होगी और लोगों के जीवन में सुगमता बढ़ेगी।"

इसके अतिरिक्त, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राजस्थान के कोटा-बूंदी में एक नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को भी मंजूरी दी है, जिसकी अनुमानित लागत 1507 करोड़ रुपए है।

पीएम मोदी ने इस फैसले को अभूतपूर्व बताते हुए पर्यटन को बढ़ावा मिलने की संभावना जताई। उन्होंने लिखा, "राजस्थान के मेरे परिवारजनों को नए एयरपोर्ट की बहुत-बहुत बधाई। हमारी सरकार ने कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित करने को मंजूरी दी है। इससे देशभर से यहां आने-जाने वालों का हवाई सफर और सुगम होगा, साथ ही पर्यटन एवं रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।"

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह हवाई अड्डा कोटा-बूंदी क्षेत्र में हवाई संपर्क को बेहतर करेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा।

राजस्थान सरकार ने A-321 श्रेणी के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित करने के उद्देश्य से एएआई को 440.06 हेक्टेयर भूमि ट्रांसफर की है।

सरकार के अनुसार, शैक्षिक और औद्योगिक क्षेत्रों की प्रमुखता के कारण कोटा में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में अनुमानित यातायात वृद्धि का समाधान करना है।

Point of View

बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएंगे। इन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के माध्यम से देश में समग्र विकास की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है।
NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

भुवनेश्वर बाईपास सड़क परियोजना का उद्देश्य क्या है?
इस परियोजना का उद्देश्य ओडिशा में यातायात को सुगम बनाना और भीड़भाड़ को कम करना है।
इस परियोजना की लागत क्या है?
भुवनेश्वर बाईपास सड़क परियोजना की लागत 8,307.74 करोड़ रुपए है।
राजस्थान में नए एयरपोर्ट का क्या महत्व है?
यह एयरपोर्ट स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा और पर्यटन को सशक्त करेगा।