क्या प्रधानमंत्री मोदी के 4,078 दिन पूरे होने पर जदयू नेता केसी त्यागी ने बधाई दी?

सारांश
Key Takeaways
- प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकाल 4,078 दिन पूरा हुआ।
- केसी त्यागी ने मोदी को बधाई दी।
- मतदाता सूची में 99 फीसद लोगों का नाम जुड़ चुका है।
- तेजस्वी यादव का चुनाव बहिष्कार का ऐलान।
- मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा।
पटना, 25 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे होने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि मैं इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री मोदी को कोटि-कोटि बधाई देना चाहूंगा। यह छोटी सी जगह से आकर इतने बड़े फलक पर अपनी ऐसी पहचान स्थापित करना, यह बहुत बड़ी बात है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे कर लिए। इस तरह उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लगातार 4,077 दिन तक प्रधानमंत्री रहने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
इस उपलब्धि के साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी भारत के इतिहास में लगातार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए हैं; उनसे आगे केवल देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू हैं।
वहीं, मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर मचे घमासान पर जेडीयू नेता ने कहा कि एक महीने का समय मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए सभी को दिया गया था। 99 फीसद लोगों ने अपना नाम इस सूची में दर्ज करवा लिया है। वहीं, जिन लोगों का नाम इस सूची में नहीं जुड़ पाया है, उनका नाम भी महज एक महीने के अंदर जोड़ दिया जाएगा। मुझे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर कोई शक नहीं है।
तेजस्वी यादव की ओर से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार का ऐलान किए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वो चुनाव का बहिष्कार करें या चुनाव में हिस्सा लें, लेकिन उनकी पराजय तय है। जनता के बीच में अब वो अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का पलड़ा अभी भी भारी है।