क्या जिंदगी में मुश्किलें आती हैं, जीने के लिए कमबैक करना जरूरी है?

Click to start listening
क्या जिंदगी में मुश्किलें आती हैं, जीने के लिए कमबैक करना जरूरी है?

सारांश

राहुल देव ने अपने भाई मुकुल देव के निधन के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलावों और कठिनाइयों का सामना करने के बारे में साझा किया। उन्होंने कहा कि कठिनाइयों का सामना करना जरूरी है और कमबैक करना जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Key Takeaways

  • जिंदगी में कठिनाइयां आती हैं।
  • कमबैक करना जरूरी है।
  • सीखने की प्रक्रिया कभी खत्म नहीं होती।
  • बदलाव का स्वागत करना चाहिए।
  • कठिनाइयों का सामना करना हमारी पहचान बनाता है।

मुंबई, 23 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अपने भाई मुकुल देव के निधन के बाद एक्टर राहुल देव दुखों से उबरते हुए प्रोफेशनल और सोशल लाइफ में वापस लौट रहे हैं। इन दिनों वह फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं।

हाल ही में उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पैनल डिस्कशन, अवॉर्ड फंक्शन और सामाजिक कामों में भी भाग लिया। उनका कहना है कि जिंदगी में मुश्किल समय तो आते ही रहते हैं, लेकिन जीने के लिए कमबैक करना बेहद जरूरी होता है।

अपने जीवन के इस नए चरण के बारे में बात करते हुए राहुल देव ने कहा, "मैं सचमुच आभारी महसूस करता हूं। हर इवेंट, हर मुलाकात और हर कहानी से मुझे कुछ नया सीखने को मिलता है। सीखने की प्रक्रिया कभी खत्म नहीं होनी चाहिए, चाहे आप जिंदगी में कहीं भी हों। जब मैं अलग-अलग तरह के लोगों से मिलता हूं, जैसे बिजनेसमैन, छात्र, कलाकार या समाजसेवी, तो मेरी सोच और समझ गहरी हो जाती है। यह मेरे जीवन के सफर को और भी खास बनाती है।"

राहुल देव ने आगे कहा, "जिंदगी के अंत में एक चीज जो हमेशा रहती है, वो है बदलाव। और जो बदलाव के साथ खुद को ढाल लेता है, वही टिक पाता है। मैं हमेशा समय के साथ खुद को बदलने की कोशिश करता रहता हूं, क्योंकि बदलाव को रोका नहीं जा सकता।"

उन्होंने कहा, "मेरे प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में कई मुश्किलें आई हैं, लेकिन आगे बढ़ने की लगन है। कुछ करने की जो चाह है, वही मुझे प्रेरित करती रहती है और हमेशा आगे बढ़ने की ताकत देती है।"

राहुल देव कहते हैं, "जिंदगी में मुश्किल समय तो आते ही हैं, लेकिन आप उन मुश्किलों का सामना कैसे करते हैं, यही तय करता है कि आप कैसे इंसान हैं। मेरा मानना है कि जिंदगी में जब आप किसी मुश्किल के बाद दोबारा उठते हैं, तो वो कमबैक उस परेशानी से कहीं ज्यादा बड़ा होता है।"

Point of View

NationPress
24/07/2025

Frequently Asked Questions

राहुल देव ने कठिनाइयों का सामना कैसे किया?
राहुल देव ने अपने भाई के निधन के बाद अपने पेशेवर और सामाजिक जीवन में वापस लौटने की कोशिश की और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
कमबैक का क्या महत्व है?
कमबैक जीवन की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो व्यक्ति को कठिनाइयों से उबरने में मदद करता है।