क्या राहुल गांधी को हम लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं?

सारांश
Key Takeaways
- राहुल गांधी की छवि को लेकर भाजपा की रणनीति।
- बिहार में एनडीए की संभावनाएं।
- कांग्रेस के अंदर की राजनीति और टिकट वितरण की समस्याएं।
- महागठबंधन का वर्तमान हालात।
- चुनाव प्रचार की शुरुआत और इसके प्रभाव।
पटना, 21 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेशी दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ऐसे नेता हैं, जिन्हें हम कभी भी गंभीरता से नहीं लेते हैं।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार भाजपा नेता ने कहा कि यदि राहुल गांधी राजनीति में गंभीर होते तो 56-57 वर्ष की आयु में युवा नेता नहीं कहलाते। यदि किसी ने कांग्रेस को बर्बाद करने का कार्य किया है, तो वह राहुल गांधी ही हैं। राहुल गांधी कभी भी समय पर गंभीर नहीं हुए। आपने देखा कि किस प्रकार उन्होंने एसआईआर को लेकर यात्रा की, और फिर विदेश चले गए। इसलिए हम कभी भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेते हैं।
राजद पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि सारण की सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि राजद ने अपने टिकट वितरण की शुरुआत शाहबुद्दीन के परिवार से की। आप सोच सकते हैं कि उनकी शुरुआत कहां से हुई और राजद का चेहरा कौन होगा, यह मतदाता पहचान चुके हैं। जिस तरह वे टिकट बांट रहे हैं, राजद जंगलराज-2 लाना चाहती है। जनता समझ चुकी है, इसीलिए एनडीए की भारी बहुमत से सरकार बनने जा रही है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष ने पहले ट्वीट किया कि आज मैं दलित हूं, इसलिए राष्ट्रीय जनता दल और उसके उम्मीदवार हमें दबाना चाहते हैं। दूसरा जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ है कि पैसे का खेल चल रहा है। मैंने यह मीडिया के माध्यम से देखा है।
सांसद पप्पू यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि पप्पू यादव अलग-अलग दिन अलग-अलग बातें करते हैं, इसलिए मैं उस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन महागठबंधन आज के दिन में 'लठबंधन' बन चुका है। जनता एनडीए के साथ है। बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार का पहला चरण आज से शुरू हो रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस अभियान का उद्घाटन कर रहे हैं। इसके बाद, 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद, समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभाओं के साथ चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत होगी।