क्या लोगों ने कहा था 'चूहा', लेकिन यही बन गया सिनेमा का सबसे बड़ा विलेन: रमेश सिप्पी?

Click to start listening
क्या लोगों ने कहा था 'चूहा', लेकिन यही बन गया सिनेमा का सबसे बड़ा विलेन: रमेश सिप्पी?

सारांश

रमेश सिप्पी ने बताया कि कैसे अमजद खान का चयन गब्बर के लिए एक विवादास्पद निर्णय था। यह कहानी है कि कैसे एक 'चूहा' भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा विलेन बन गया। जानें इस अद्भुत सफर के बारे में।

Key Takeaways

  • अमजद खान की अदाकारी ने गब्बर को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा विलेन बना दिया।
  • फिल्म 'शोले' की शूटिंग कर्नाटक में हुई थी।
  • शुरुआत में फिल्म को आलोचकों से नकारात्मक रिव्यू मिले थे।
  • फिल्म ने धीरे-धीरे दर्शकों का दिल जीता और सुपरहिट बनी।
  • 1990 में इसका ओरिजिनल डायरेक्टर कट होम मीडिया पर रिलीज हुआ था।

मुंबई, 15 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म ‘शोले’ के निर्माता रमेश सिप्पी ने साझा किया कि जब उन्होंने फिल्म में अमजद खान को गब्बर के किरदार के लिए चुना, तो कई लोगों को उनकी इस पसंद पर संदेह था।

निर्देशक ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि उस समय लोगों का मानना था कि अमजद खान, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के सामने ‘चूहे के समान’ लगेंगे। परंतु अमजद की अदाकारी ने सभी को गलत साबित कर दिया। गब्बर सिंह का किरदार उन्हें एक रात में बड़े सितारे में बदल दिया।

रमेश सिप्पी ने कहा, "जिन लोगों को मेरा निर्णय पसंद नहीं आया, उन्होंने मुझसे कहा था कि इतने बड़े एक्टर्स के सामने अमजद खान तो, 'चूहा' जैसा लगेगा। लेकिन उन्हें क्या पता था कि वही चूहा सबसे बड़ा सितारा बन जाएगा।"

अमजद की परफॉर्मेंस ने न केवल आलोचकों को चुप कराया, बल्कि गब्बर सिंह का किरदार भारतीय सिनेमा का सबसे यादगार विलेन बन गया।

बता दें, ‘शोले’ में धर्मेंद्र (वीरू) और अमिताभ बच्चन (जय) दो छोटे अपराधी हैं, जिन्हें एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी (संजीव कुमार) गब्बर सिंह नाम के खूंखार डाकू को पकड़ने के लिए लाता है। फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के रामनगरम की पहाड़ी और पथरीली जगहों पर की गई थी। शूटिंग अक्टूबर 1973 में शुरू हुई थी और इसे पूरा होने में ढाई साल लगे थे। शुरुआत में फिल्म को आलोचकों से अच्छा रिव्यू नहीं मिला था, और इसकी कमाई भी कुछ खास नहीं हुई थी। लेकिन बाद में धीरे-धीरे दर्शकों की तारीफ ने इसे सुपरहिट बना दिया। 1990 में इसका 204 मिनट का ओरिजिनल डायरेक्टर कट होम मीडिया पर रिलीज हुआ था। उस समय यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, और यह रिकॉर्ड तब तक बना रहा जब तक फिल्म ‘हम आपके हैं कौन..!’ रिलीज नहीं हुई थी।

Point of View

NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

फिल्म 'शोले' कब रिलीज हुई थी?
फिल्म 'शोले' का निर्माण 1975 में हुआ था और इसे 15 अगस्त को रिलीज किया गया था।
अमजद खान का किरदार गब्बर सिंह किस प्रकार का था?
अमजद खान ने गब्बर सिंह का किरदार एक खूंखार डाकू के रूप में निभाया था, जो भारतीय सिनेमा का सबसे यादगार विलेन बन गया।
फिल्म की शूटिंग कहाँ हुई थी?
फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के रामनगरम की पहाड़ी और पथरीली जगहों पर की गई थी।
शोले फिल्म को आलोचकों से कैसे रिव्यू मिला था?
शुरुआत में फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे, लेकिन दर्शकों ने बाद में इसे सराहा।