क्या रांची में स्कूली छात्रा का अपहरण हुआ? पुलिस की कार्रवाई में मिली सफलता!
 
                                सारांश
Key Takeaways
- रांची में एक 9 वर्षीय छात्रा का अपहरण हुआ था।
- पुलिस की तत्परता से छात्रा सुरक्षित बरामद की गई।
- अपहरणकर्ताओं ने फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया।
- पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है।
- घटना की जांच जारी है।
रांची, 30 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। रांची में बुधवार सुबह एक 9 वर्ष की छात्रा का अपहरण उस समय हुआ जब वह स्कूल जा रही थी। सिरमटोली फ्लाईओवर के पास अज्ञात अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया। लेकिन, पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप छात्रा को कुछ ही घंटों में रामगढ़ जिले के कुज्जू में सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। वर्तमान में वह सुरक्षित है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, छात्रा रोज की तरह सुबह ई-रिक्शा से बिशप वेस्टकॉट स्कूल जा रही थी। जैसे ही ई-रिक्शा सिरमटोली फ्लाईओवर के पास पहुंचा, पीछे से आई एक हुंडई कार ने रिक्शा को टक्कर मारी। गवाहों के अनुसार, कार से दो नकाबपोश अपराधी बाहर आए और फायरिंग करते हुए छात्रा को कार में जबरन बैठा लिया। इसके बाद अपराधी सुजाता चौक की ओर भाग निकले। अपहरण में प्रयुक्त कार का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 01 एफयू 6874 है, जो प्रारंभिक जांच में गोपाल सिंह के नाम पर दर्ज है।
विशेष बात यह है कि गाड़ी की रजिस्ट्रेशन प्लेट पर 110 सीसी अंकित था, जो आमतौर पर बाइक के नंबरों में इस्तेमाल होता है। इससे स्पष्ट होता है कि अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग किया था। घटना की सूचना मिलते ही चुटिया थाना पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने शहर भर में नाकेबंदी कर संभावित स्थानों पर छापेमारी शुरू की। पुलिस की कार्रवाई से घबराकर अपहरणकर्ता छात्रा को कुज्जू क्षेत्र में छोड़कर भाग गए। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल और रूट से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। साथ ही, शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया गया है।
 
                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                             
                             
                             
                            