क्या रानी चटर्जी की फिल्म 'चुगलखोर बहुरिया' में कॉमेडी का तड़का लगेगा?

Click to start listening
क्या रानी चटर्जी की फिल्म 'चुगलखोर बहुरिया' में कॉमेडी का तड़का लगेगा?

सारांश

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रानी चटर्जी की नई कॉमेडी फिल्म 'चुगलखोर बहुरिया' का पहला लुक जारी किया गया है। फिल्म का मजेदार पोस्टर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जानें इस फिल्म के बारे में सभी खास बातें और रानी के आगामी प्रोजेक्ट्स।

Key Takeaways

  • रानी चटर्जी की नई फिल्म 'चुगलखोर बहुरिया' का पहला लुक जारी किया गया है।
  • फिल्म की कॉमेडी और गॉसिप का तड़का दर्शकों के लिए आकर्षक हो सकता है।
  • यह फिल्म अंशुमन सिंह फिल्म क्रिएशन और मैड मूवीज द्वारा निर्मित है।
  • रानी चटर्जी ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
  • फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है।

मुंबई, 4 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक शानदार समाचार है, क्योंकि रानी चटर्जी लेकर आ रही हैं अपनी नई कॉमेडी फिल्म 'चुगलखोर बहुरिया'। फिल्म का पहला लुक अब जारी कर दिया गया है।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया, जिसमें वे और उनके सह-कलाकार दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर के अभिव्यक्तियों से फैंस को यह अंदाजा हो रहा है कि यह एक मजेदार कॉमेडी फिल्म हो सकती है।

रानी ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, "आग से भी तेज फैलावे इ खबरिया, आ रहल बाड़ी चुगलखोर बहुरिया देखीं अभिनेत्री रानी चटर्जी के अपकमिंग कॉमेडी और गॉसिप से भरल फिल्म 'चुगलखोर बहुरिया' के पहिला झलक।"

इस फिल्म का निर्माण अंशुमन सिंह फिल्म क्रिएशन और मैड मूवीज बैनर के अंतर्गत अंशुमन सिंह, विनय सिंह और मधु शर्मा द्वारा किया जा रहा है। इसके निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। फिल्म का संगीत साजन मिश्रा ने दिया है और कहानी सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने लिखी है।

रानी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसा वाला' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें 'देवरा बड़ा सतावेला', 'रानी नंबर 786', 'घरवाली बाहरवाली', 'बंधन टूटे ना', और 'चोर मचाए शोर' शामिल हैं।

उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। रानी रोहित शेट्टी के स्टंट-आधारित रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 10 में भी नजर आई थीं और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज 'मस्तराम' का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

अगर अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह मुख्य रूप से 'परिणय सूत्र' में दिखाई देंगी, जिसकी शूटिंग चल रही है। इसके अतिरिक्त, वह 'अम्मा' फिल्म में भी नजर आएंगी, जो सीधे टीवी पर प्रसारित की जाएगी। उनके कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी रिलीज के लिए तैयार हैं।

Point of View

बल्कि भोजपुरी सिनेमा की विविधता को भी प्रदर्शित करती है। इस फिल्म द्वारा रानी अपनी कला के माध्यम से फिर से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करेंगी।
NationPress
04/09/2025

Frequently Asked Questions

रानी चटर्जी की नई फिल्म का नाम क्या है?
रानी चटर्जी की नई फिल्म का नाम 'चुगलखोर बहुरिया' है।
इस फिल्म के निर्देशक कौन हैं?
इस फिल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं।
फिल्म का पहला लुक कब जारी किया गया?
फिल्म का पहला लुक 4 सितंबर को जारी किया गया।
रानी चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत कब की थी?
रानी चटर्जी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसा वाला' से की थी।
रानी चटर्जी के अन्य प्रोजेक्ट्स कौन से हैं?
रानी चटर्जी 'परिणय सूत्र' और 'अम्मा' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी।