क्या रणवीर सिंह ने देवी को 'भूत' कहकर विवाद खड़ा किया?
सारांश
Key Takeaways
- रणवीर सिंह का विवादास्पद बयान
- सोशल मीडिया पर माफी की मांग
- आस्था का अपमान माना गया
मुंबई, 2 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता रणवीर सिंह, जो अपनी नई फिल्म धुरंधर के प्रमोशन में व्यस्त हैं, एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार विवाद के कारण। गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में उन्होंने ऋषभ शेट्टी की सफल फिल्म ‘कांतारा’ की सराहना करते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि उन पर ईशनिंदा के आरोप लगने लगे हैं।
जैसे-जैसे विवाद बढ़ता गया, रणवीर सिंह ने सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी बात स्पष्ट करते हुए माफी मांगी। उन्होंने लिखा, “मेरा उद्देश्य फिल्म में ऋषभ की शानदार परफॉर्मेंस को उजागर करना था। हर अभिनेता जानता है कि उस विशेष दृश्य को उस तरह से करना कितना कठिन होता है, जिसके लिए मैं उनकी बहुत सराहना करता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने हमेशा अपने देश की संस्कृति, परंपरा, और विश्वास का बहुत सम्मान किया है। यदि मैंने किसी की भावनाओं को आहत किया है, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।”
ज्ञात रहे, गोवा फिल्म फेस्टिवल के मंच पर रणवीर सिंह कांतारा के अभिनेता ऋषभ शेट्टी से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने थिएटर में ‘कांतारा: चैप्टर वन’ देखी और ऋषभ की परफॉर्मेंस उन्हें बेहद पसंद आई। इसी दौरान, उन्होंने फिल्म में आने वाले चामुंडा देवी (दैवी शक्ति) के दृश्य का उल्लेख करते हुए उन्हें 'फीमेल भूत' कह दिया और सीन की नकल भी की। वह मंच से नीचे उतरते वक्त उसी दृश्य को दोहराते भी दिखे, जिसे रोकते हुए ऋषभ शेट्टी ने ऐसा न करने को कहा था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने कर्नाटक सहित पूरे देश में लोगों में आक्रोश उत्पन्न किया। चामुंडा देवी को दक्षिण भारत के साथ-साथ पूरे देश में पूजा जाता है। लोगों ने रणवीर के इस व्यवहार को देवी का अपमान मानते हुए गुस्सा जताया।
यूजर्स ने रणवीर की इस हरकत को आस्था का अपमान बताते हुए माफी मांगने की मांग की थी।