क्या रश्मिका मंदाना के पैरेंट्स ने 'थामा' को उनकी बेस्ट फिल्म माना?

Click to start listening
क्या रश्मिका मंदाना के पैरेंट्स ने 'थामा' को उनकी बेस्ट फिल्म माना?

सारांश

रश्मिका मंदाना की नई फिल्म 'थामा' का परिवार ने देखा और इसे उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म माना। जानें इस फिल्म के बारे में सब कुछ, जिसमें रश्मिका के परिवार की प्रतिक्रिया भी शामिल है।

Key Takeaways

  • रश्मिका मंदाना की नई फिल्म 'थामा' को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
  • परिवार ने इसे उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म माना।
  • फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 76 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
  • इसमें रश्मिका और आयुष्मान की जोड़ी पहली बार नजर आई है।
  • फिल्म को मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है।

मुंबई, २५ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रसिद्ध अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' अब थिएटर में प्रदर्शित हो रही है। दर्शकों से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। हाल ही में रश्मिका के परिवार ने भी इस फिल्म का आनंद लिया।

फिल्म देखने के बाद रश्मिका के परिवार ने अपनी प्रतिक्रियाएँ साझा की हैं।

रश्मिका ने बताया कि उनकी नई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' देखने के बाद उनके माता-पिता ने इसे उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म माना। उनकी बहन ने भी इस फिल्म का भरपूर आनंद लिया। रश्मिका ने कहा कि परिवार की प्रतिक्रिया जानकर उन्हें काफी सुख मिला।

'थामा' के बारे में रश्मिका ने बताया, "मेरी फैमिली ने फिल्म देखी और कहा कि यह मेरी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है। मेरे माता-पिता को यह बहुत पसंद आई और मेरी बहन भी बहुत खुश है। उसके मन में कई सवाल हैं, जिनके जवाब देने के लिए मुझे उसे अमर सर (निर्माता अमर कौशिक) और आदित्य सर (निर्देशक आदित्य सरपोतदार) से मिलवाना चाहिए। उसने इसका भरपूर मजा लिया, जिससे मुझे वास्तव में सुकून मिला है।"

'थामा' ने अब तक लगभग 76 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। यह फिल्म दुनिया में 100 करोड़ रुपए कमाने की ओर तेजी से बढ़ रही है।

'थामा' में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आई है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने विलेन का किरदार निभाया है। यह फिल्म 'बेताल' की एक काल्पनिक दुनिया पर आधारित है। इस फिल्म में वरुण धवन का एक कैमियो भी है, जिसमें वह अपनी फिल्म 'भेड़िया' के रोल में नजर आए हैं। फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है और यह उनकी हॉरर यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले मैडॉक ने 'स्त्री', 'स्त्री-2', 'भेड़िया', और 'मुंज्या' जैसी फिल्में बनाई हैं, जो सफल रही हैं।

हाल ही में रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के दौरान की अद्भुत तस्वीरें साझा की थीं। इनमें वह कभी मेकअप करती नजर आ रही हैं तो कभी रात में हॉरर सीन की शूटिंग करती दिखाई दीं। रश्मिका की अगली फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' है, जो एक तेलुगु रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें दीक्षित शेट्टी भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन राहुल रविंद्रन ने किया है। यह फिल्म ७ नवंबर को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है।

Point of View

जो दर्शाती हैं कि भारतीय सिनेमा में हॉरर कॉमेडी का स्थान मजबूत हो रहा है।
NationPress
25/10/2025

Frequently Asked Questions

रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' कब रिलीज हुई?
फिल्म 'थामा' हाल ही में थियेटर्स में रिलीज हुई है।
क्या रश्मिका के परिवार ने इस फिल्म को पसंद किया?
जी हां, रश्मिका के माता-पिता ने इसे उनकी बेस्ट फिल्म माना।
इस फिल्म में कौन-कौन से कलाकार हैं?
फिल्म में रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी शामिल हैं।
फिल्म 'थामा' की कहानी किस पर आधारित है?
यह फिल्म 'बेताल' की एक काल्पनिक दुनिया पर आधारित है।
रश्मिका की अगली फिल्म कौन सी है?
रश्मिका की अगली फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' है, जो 7 नवंबर को रिलीज होगी।