क्या रवींद्र जडेजा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 150 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए?
सारांश
Key Takeaways
- रवींद्र जडेजा ने 150 विकेट की उपलब्धि हासिल की।
- वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय हैं।
- जडेजा का करियर 2012 में शुरू हुआ था।
नई दिल्ली, 15 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध कोलकाता में चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी करके एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया। जडेजा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वे ऐसा करने वाले दुनिया के सातवें और भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
शनिवार को दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में जडेजा ने 13 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जैसे ही उन्होंने चौथा विकेट लिया, उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 150 विकेट का आंकड़ा पार किया। 2019 में शुरू हुई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जडेजा ने अपने 47वें मैच की 87वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। इस दौरान उन्होंने 6 बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट है।
जडेजा के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो 2012 में डेब्यू करने वाले इस दिग्गज ऑलराउंडर ने कोलकाता में अपना 87वां टेस्ट खेला। अब तक 163 पारियों में उनके नाम 338 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान 15 बार उन्होंने पांच विकेट हासिल किए हैं। जडेजा एक कुशल बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने 129 पारियों में 6 शतक और 27 अर्धशतक बनाते हुए 3,990 रन बनाए हैं।
भारत की ओर से जडेजा से पहले आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 150 विकेट का आंकड़ा पार किया है। अश्विन ने 2019 से 2024 के बीच 41 टेस्ट की 78 पारियों में 195 विकेट लिए हैं, जबकि बुमराह ने 41 टेस्ट की 77 पारियों में 182 विकेट लिए हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने लिए हैं। 2019 से 2025 के बीच लियोन ने 53 टेस्ट मैचों की 95 पारियों में 219 विकेट लिए हैं।