क्या ऋचा चड्ढा ने अपनी लव स्टोरी साझा की? ‘प्यार दोस्ती है’

सारांश
Key Takeaways
- प्यार और दोस्ती: ऋचा और अली की कहानी यह दर्शाती है कि एक मजबूत दोस्ती कैसे प्यार में बदल सकती है।
- जीवन में सकारात्मकता: अली का प्यार ऋचा के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है।
- करियर में सफलता: ऋचा ने अपनी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है।
- शादी का महत्व: उनके रिश्ते की नींव दोस्ती पर आधारित है।
- परिवार का महत्व: ऋचा ने अपने परिवार की खुशियों को साझा किया है।
मुंबई, 26 जून (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने पति और अभिनेता अली फजल के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर चर्चा की। करण जौहर के पॉडकास्ट 'लिव योर बेस्ट लाइफ विद करण जौहर' में आकर ऋचा ने अपनी और अली की प्रेम कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि यह कहानी दोस्ती से शुरू हुई थी और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
ऋचा ने करण को बताया कि उनकी और अली की पहली मुलाकात फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी। उस समय दोनों के बीच दोस्ती हुई और इसी ने उनके रिश्ते की नींव रखी।
ऋचा ने हंसते हुए करण की फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ का मशहूर डायलॉग ‘प्यार दोस्ती है’ को दोहराते हुए कहा, "अली और मैं डेटिंग से पहले दोस्त थे। यह बिलकुल आपकी फिल्म के डायलॉग ‘प्यार दोस्ती है’ जैसा है।"
ऋचा ने यह भी बताया कि प्यार ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है। उन्होंने कहा, "मुझे इस बात को कहने में कोई संकोच नहीं है कि अली ने मुझे एक महिला होने का आनंद लेना सिखाया। उन्होंने मुझे विनम्र और संवेदनशील बनाया। पहले मैं छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाती थी, लेकिन अब मैं उन बातों पर हंसती हूं। मेरे गुस्से का स्तर कम हुआ है और मैं अब ज्यादा खुश रहती हूं, यह सब मुझे अली ने सिखाया है।"
पॉडकास्ट 'लिव योर बेस्ट लाइफ' में करण अपने दोस्तों और विभिन्न क्षेत्रों की प्रभावशाली हस्तियों से बातचीत करते हैं। यह मनोरंजन, व्यवसाय, स्वास्थ्य और वित्त जैसे विषयों पर चर्चा करता है।
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने लगभग आठ वर्ष तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद वर्ष 2020 में लॉकडाउन के दौरान स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। उन्होंने दिल्ली में हल्दी और संगीत समारोह का आयोजन किया और वर्ष 2022 में मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया। वर्ष 2024 में ऋचा ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसकी खुशखबरी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की थी।
काम की बात करें तो ऋचा चड्ढा ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2008 में आई कॉमेडी फिल्म 'ओए लकी! लकी ओए!' के साथ की थी। उन्हें असली सफलता वर्ष 2012 में आई क्राइम फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली, जिसमें उन्होंने 'सरदार खान' की तेजतर्रार पत्नी का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, और 'मसान', 'फुकरे' जैसी फिल्मों के साथ-साथ संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' का भी हिस्सा रहीं।