क्या 13 हजार करोड़ के ड्रग्स मामले में भगोड़े ऋषभ बसोया के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ?
सारांश
Key Takeaways
- दिल्ली में 13,000 करोड़ रुपए का ड्रग्स मामला।
- ऋषभ बसोया के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस।
- वीरेंद्र बसोया का बेटा है ऋषभ।
- पुलिस की जांच जारी है।
- अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का मामला।
नई दिल्ली, 4 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। पिछले वर्ष दिल्ली में पकड़े गए 13 हजार करोड़ रुपए के ड्रग्स मामले में भगोड़े ऋषभ बसोया के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। ऋषभ बसोया, अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर वीरेंद्र बसोया का बेटा है, जो दिल्ली के पिलनजी गांव का निवासी है।
साल 2024 में, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 13,000 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की थी। पुलिस ने बताया कि ये ड्रग्स विदेश में मौजूद वीरेंद्र बसोया द्वारा भेजी गई थी। मामले में दिल्ली पुलिस ने पंजाब के अजनाला से एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी एसयूवी से भी ड्रग्स बरामद हुई। पुलिस जांच में पाया गया कि यह वाहन वीरेंद्र बसोया के बेटे ऋषभ का था, जिसे उसने जस्सी को दिया था। इस खुलासे के बाद ऋषभ विदेश भाग गया।
फिलहाल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच जारी है और इस बीच इंटरपोल ने ऋषभ बसोया के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
रेड कॉर्नर नोटिस में इंटरपोल द्वारा दुनियाभर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से किसी व्यक्ति का पता लगाने और उसे हिरासत में लेने का अनुरोध किया जाता है। यह नोटिस हत्या, चोरी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मामलों में वांछित अपराधियों के खिलाफ जारी किया जाता है।
पिछले साल अक्टूबर में 5600 करोड़ रुपए के ड्रग्स रैकेट मामले में मास्टरमाइंड वीरेंद्र बसोया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप पकड़ी थी।
जांच के दौरान यह भी पता चला कि कोकीन की खेप बसोया ने ही भेजी थी। इस मामले में एक आरोपी तुषार गोयल को गिरफ्तार किया गया था।
इससे पहले, पुणे पुलिस ने 2023 में 3000 करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ी थी, तब भी बसोया का नाम सामने आया था।