क्या सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तीखा तंज कसा?

Click to start listening
क्या सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तीखा तंज कसा?

सारांश

सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान पर तीखा जवाब दिया है। क्या बिहार की राजनीति में नया मोड़ आया है? जानिए इस दिलचस्प घटनाक्रम के बारे में।

Key Takeaways

  • सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया।
  • बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है।
  • तेजस्वी यादव के बयान ने राजनीतिक हलचल पैदा की।
  • प्रधानमंत्री बनने की चर्चा ने सामाजिक मुद्दों को उभारा।
  • बिहार की जनता के निर्णय पर जोर दिया गया।

पटना, 22 जून (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान ‘जेडीयू के टिकट भी अमित शाह ही बांटेंगे’ पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक अति पिछड़े समाज का बेटा प्रधानमंत्री बन गया है और उन्हें इसी बात की बहुत तकलीफ है।

तेजस्वी यादव के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा, "कुछ लोगों को इस बात से तकलीफ हो रही है कि एक अति पिछड़े समाज का बेटा प्रधानमंत्री बन गया है। वह भी ऐसे परिवार से जिसकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। फिर भी, वे हर दिन प्रधानमंत्री को गाली देते हैं। मैंने उन्हें दीवार फिल्म याद करने की सलाह दी है, जिसमें अमिताभ बच्चन के हाथ पर लिखा था 'मेरा बाप चोर है।' अब बिहार में भी लिखना पड़ेगा, 'मेरा बाप चारा चोर है।' बिहार की जनता लोकतंत्र स्थापित करेगी और यहां राज या राजकुमार को राजा बनने नहीं देगी। मैं आज इस बात की गारंटी देता हूं कि लालू का बेटा सत्ता में नहीं बैठेगा।"

सम्राट चौधरी ने आगे कहा, "हमारे पूर्वजों ने भारत को सोने की चिड़िया बनाया था, लेकिन अंग्रेजों और मुगलों ने लूटने का काम किया। हालांकि, अब पीएम मोदी ने कहा कि सोने की चिड़िया नहीं बनाना है बल्कि मेक इन इंडिया के तहत सोने का शेर बनाना है, जो दुनिया में दहाड़ने का काम करेगा।"

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने एक बयान में जेडीयू में केंद्रीय गृहमंत्री के बढ़ते हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए कहा कि अब इस पार्टी के टिकट भी अमित शाह ही बांटेंगे।

साथ ही, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वृद्धा पेंशन और दिव्यांग पेंशन की राशि के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, "यह फैसला हमारी नीति, हमारे दबाव और हमारे विजन का नतीजा है। जब हम सरकार में थे, तब हमने ही पेंशन बढ़ाने का खाका तैयार किया था। अब यह सरकार हमारे ही विचारों की नकल कर रही है और उसका क्रेडिट लेना चाहती है।"

Point of View

बल्कि राजनीतिक पहचान और वर्ग संघर्ष के विषयों पर भी प्रकाश डालती है। यह महत्वपूर्ण है कि जनता इन बयानों को समझे और अपने राजनीतिक विकल्पों का सही मूल्यांकन करे।
NationPress
07/08/2025

Frequently Asked Questions

सम्राट चौधरी का क्या कहना है?
सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि अब बिहार में लिखना पड़ेगा, 'मेरा बाप चारा चोर है।'
तेजस्वी यादव ने क्या कहा था?
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि जेडीयू में केंद्रीय गृहमंत्री के बढ़ते हस्तक्षेप के कारण अमित शाह ही टिकट बांटेंगे।