क्या शाहरुख खान ने 'होमबाउंड' की तारीफ कर सभी का दिल जीत लिया?
सारांश
Key Takeaways
- ‘होमबाउंड’ भारत की आधिकारिक ऑस्कर एंट्री है।
- शाहरुख खान ने फिल्म को दिल से जुड़ी कहानी बताया।
- फिल्म महामारी के दौरान दोस्तों के रिश्ते को दर्शाती है।
- इसमें संवेदनशील मुद्दों को उठाया गया है।
- फिल्म ने इंसानियत का संदेश दिया है।
मुंबई, 10 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने एक बार फिर अच्छे सिनेमा का समर्थन करते हुए दिल खोलकर प्रशंसा की है। इस बार उनकी तारीफ का केंद्र नीरज घेवान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘होमबाउंड’ है, जो भारत की आधिकारिक ऑस्कर एंट्री बन चुकी है।
शाहरुख खान ने फिल्म को सच्ची और दिल से जुड़ी हुई कहानी बताया। उन्होंने कहा कि ‘होमबाउंड’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि इंसानियत और संवेदनाओं की जीत है। उन्होंने फिल्म की पूरी कास्ट, निर्देशक और प्रोडक्शन टीम को शुभकामनाएं भी दीं।
एक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “होमबाउंड नरम, ईमानदार और दिल को छू लेने वाली फिल्म है। इतनी खूबसूरत और दिलचस्प चीज बनाने के लिए शानदार टीम को ढेरों प्यार और शुभकामनाएं। आपने सच में कुछ खास बनाकर दुनिया भर के लोगों का दिल जीत लिया है।”
शाहरुख के पोस्ट को करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए धन्यवाद कहा। करण ने लिखा, “फिल्म को सपोर्ट करने के लिए दिल से शुक्रिया। बहुत खुशी हुई कि आपने इसे देखा और तुरंत प्यार दिया।”
हालांकि सामाजिक संवेदनाओं पर बनी फिल्म होमबाउंड बहुत अधिक कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन आम जनता से लेकर फिल्म उद्योग के सितारों तक इसकी सराहना की जा रही है।
फिल्म की कहानी जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा के चारों ओर घूमती है, जो महामारी के दौरान अपने घर लौटने के प्रयास में हैं।
‘होमबाउंड’ जाति, धर्म और सामाजिक भेदभाव जैसे संवेदनशील मुद्दों को बड़ी नजाकत से उठाती है। मेकर्स ने फिल्म के माध्यम से यह दर्शाया है कि मुश्किल हालात में भी इंसान के अंदर करुणा और इंसानियत कभी नहीं मरती।