क्या शी चिनफिंग ने सूरीनाम की राष्ट्रपति बनने पर सिमंस को बधाई दी?
सारांश
Key Takeaways
- चीन और सूरीनाम के बीच मजबूत विकास हो रहा है।
- दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ रहा है।
- जेनिफर सिमंस की राष्ट्रपति बनने के बाद उम्मीदें बढ़ी हैं।
बीजिंग, १३ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जेनिफर सिमंस को सूरीनाम का राष्ट्रपति बनने पर बधाई संदेश भेजा।
शी चिनफिंग ने कहा कि सूरीनाम कैरेबियन में चीन का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साथी है। पिछले ४९ वर्षों में, जब से राजनयिक संबंध स्थापित हुए हैं, दोनों देशों के बीच चीन-सूरीनाम संबंधों का स्वस्थ और निरंतर विकास हुआ है। विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग की कई उपलब्धियाँ मिली हैं और बहुपक्षीय मामलों में घनिष्ठ समन्वय स्थापित हुआ है।
शी चिनफिंग ने आगे कहा कि वह चीन-सूरीनाम संबंधों के विकास पर विशेष ध्यान देते हैं और राष्ट्रपति सिमंस के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, ताकि दोनों देशों के बीच लाभकारी मित्रवत सहयोग को और मजबूत किया जा सके। इससे हमारे दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)