क्या शी चिनफिंग का संस्कृति के प्रति प्यार कार्यक्रम एससीओ देशों में प्रसारित होगा?

सारांश
Key Takeaways
- एससीओ शिखर सम्मेलन का आयोजन थ्येनचिन, चीन में होगा।
- 'शी चिनफिंग का संस्कृति के प्रति प्यार' कार्यक्रम का लॉन्च समारोह पेइचिंग में हुआ।
- यह कार्यक्रम एससीओ देशों की मुख्यधारा मीडिया में प्रसारित होगा।
- सीएमजी के २० से अधिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया गया।
- कार्यक्रम का उद्देश्य सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देना है।
बीजिंग, २५ अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। एससीओ शिखर सम्मेलन शीघ्र ही चीन के थ्येनचिन में आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा निर्मित 'शी चिनफिंग का संस्कृति के प्रति प्यार' शीर्षक कार्यक्रम का एससीओ देशों की मुख्यधारा मीडिया में लॉन्च समारोह सोमवार को पेइचिंग में संपन्न हुआ।
किर्गिजस्तान के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के लिए बधाई संदेश भेजे।
यह जानकारी मिली है कि यह कार्यक्रम २५ अगस्त से रूस, कजाकिस्तान, किर्गिजस्तान, पाकिस्तान, ईरान और बेलारूस सहित अन्य एससीओ देशों की मुख्यधारा मीडिया में प्रसारित किया जाएगा।
यह विशेष बात है कि 'शी चिनफिंग का संस्कृति के प्रति प्यार' शीर्षक कार्यक्रम में सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की जीवंत कहानियों का वर्णन किया गया है। इस कार्यक्रम से शी चिनफिंग की सांस्कृतिक विकास पर गहरी सोच और सांस्कृतिक विरासत को महत्व देने की गहरी इच्छा प्रकट होती है।
इस समारोह में सीएमजी के प्रमुख कार्यक्रमों की प्रदर्शनी भी शुरू की गई। सीएमजी द्वारा निर्मित २० से अधिक महत्वपूर्ण कार्यक्रम एससीओ के ३० से अधिक प्रमुख मीडिया संस्थानों में प्रसारित होंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)