क्या सुनिधि चौहान को रेखा जी और 'कैसी पहेली' के फिल्मांकन की जानकारी नहीं थी?

सारांश
Key Takeaways
- सुनिधि चौहान की आवाज़ ने 'कैसी पहेली' को अमर बना दिया है।
- फिल्म 'परिणीता' की 20वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।
- रेखा जी का इस गाने में होना इसे और भी खास बनाता है।
- संगीत आज भी लोगों के दिलों में बसा है।
- गाने के गीतकार और संगीतकार की मेहनत को सराहा जाना चाहिए।
मुंबई, 28 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार की फिल्म 'परिणीता' को रिलीज़ होने के 20 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर इस फिल्म को दोबारा री-रिलीज किया गया है। इसका सुपरहिट गाना ‘कैसी पहेली’ गायिका सुनिधि चौहान द्वारा गाया गया था।
यह गाना वेटरन एक्ट्रेस रेखा पर फिल्माया गया था। सुनिधि चौहान ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए बताया कि उन्हें यह नहीं पता था कि यह गाना रेखा जी पर फिल्माया जाएगा।
सुनिधि चौहान ने वीडियो में लिखा, “20 साल बीत जाने के बाद भी इसका जादू बरकरार है। संगीत आज भी उतना ही असरदार है और मोहब्बत उतनी ही ताजा लगती है। कलाकारों और निर्माताओं को सलाम क्योंकि यह फिल्म अब अपनी पूरी 8के खूबसूरती में दोबारा पर्दे पर लौट रही है। परिणीता 29 अगस्त को फिर से रिलीज हो रही है।”
सुनिधी ने बताया कि इस गाने को उन्होंने पहले ही रिकॉर्ड कर लिया था। तब उन्हें नहीं पता था कि इसे रेखा पर फिल्माया जाएगा। सुनिधि कहती हैं, “'कैसी पहेली जिंदगानी' मेरे लिए एक अनोखा और ताजा गीत था। इस गीत में पुराने जमाने का खूबसूरत आकर्षण और कैबरे का जायका था।”
सुनिधि ने आगे कहा, “इस गीत को और भी खास बनाने वाली बात यह थी कि इसे रेखा जी पर फिल्माया गया था- एक आइकॉन, एक लीजेंड, और जिनकी मैं फैन हूं। जब मैंने यह गीत रिकॉर्ड किया, तो मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह इसे पर्दे पर पेश करेंगी, और उन्होंने स्क्रीन पर चार चांद लगा दिए और मेरी आवाज को इतना अच्छा बना दिया। उनकी सदाबहार मौजूदगी से मेल खाती मेरी आवाज मेरे लिए सबसे बड़े सम्मान की बात थी। मैं बहुत आभारी हूं कि आज भी यह गीत लोगों के दिलों में जिंदा है।”
गीतकार स्वानंद किरकिरे ने इस गाने को लिखा था। संगीतकार शांतनु मोइत्रा ने इसे संगीत में पिरोया था।