क्या सुपरमैन की फिल्म में 'बागी' की एंट्री हुई? टाइगर श्रॉफ ने क्या कहा?

Click to start listening
क्या सुपरमैन की फिल्म में 'बागी' की एंट्री हुई? टाइगर श्रॉफ ने क्या कहा?

सारांश

बॉलीवुड और हॉलीवुड की दुनिया का टकराव हमेशा से दिलचस्प रहा है। हाल ही में टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी' का जिक्र सुपरमैन में हुआ, जिसने सभी का ध्यान खींचा। क्या यह टकराव दर्शकों के लिए नई यादें लाएगा?

Key Takeaways

  • बॉलीवुड और हॉलीवुड का टकराव दर्शकों के लिए नया अनुभव लाता है।
  • सुपरहीरो फिल्में भारतीय सिनेमा में अपनी जगह बना रही हैं।
  • टाइगर श्रॉफ की 'बागी' फ्रेंचाइजी एक्शन और स्टंट्स के लिए प्रसिद्ध है।
  • बागी 4 में कई नए चेहरे शामिल होंगे।
  • सुपरमैन का जिक्र भारतीय सिनेमा की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।

मुंबई, 12 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड और हॉलीवुड की दुनियाएँ एक-दूसरे से काफी भिन्न हैं, परंतु जब ये दोनों एक साथ आती हैं, तो कई दिलचस्प और मनोरंजक घटनाएँ सामने आती हैं। ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना हाल ही में सामने आई है, जिसने भारतीय दर्शकों को गर्व और हंसी दोनों का अनुभव कराया।

प्रसिद्ध सुपरहीरो 'सुपरमैन' ने 'बागी' जैसी धमाकेदार हिंदी फिल्म का जिक्र किया है, जिसके चलते यह विषय दर्शकों के बीच चर्चा का केन्द्र बन गया है।

दरअसल, डेविड कोरेन्सवेट स्टारर 'सुपरमैन' को जब हिंदी में डब किया गया, तो एक सीन में टाइगर श्रॉफ की सुपरहिट फिल्म 'बागी' का नाम मजेदार तरीके से लिया गया। इतना ही नहीं, टाइगर का प्रसिद्ध डायलॉग 'छोटी बच्ची हो क्या?' भी उसी सीन में शामिल किया गया।

सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। टाइगर श्रॉफ ने भी इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया और मजेदार कैप्शन दिया।

टाइगर ने लिखा, 'सुपरमैन का अप्रूवल भी मिल गया।'

इस पोस्ट को न केवल बॉलीवुड के प्रशंसक बल्कि डीसी यूनिवर्स के चाहने वाले भी पसंद कर रहे हैं।

'बागी' फ्रेंचाइजी एक्शन और स्टंट्स के लिए जानी जाती है। हाल ही में टाइगर ने 'बागी 4' की शूटिंग पूरी की। इस फ्रेंचाइजी का पहला भाग साल 2016 में रिलीज हुआ था, जिसका निर्देशन शब्बीर खान ने किया था। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे।

इसके बाद, दूसरा भाग साल 2018 में आया, जिसे अहमद खान ने निर्देशित किया। इसमें टाइगर और दिशा पाटनी लीड रोल में थे। इसके अलावा मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतिभा स्मिता पाटिल ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए।

फिल्म का तीसरा भाग 'बागी 3' साल 2020 में रिलीज हुआ। इसका भी निर्देशन अहमद खान ने किया था। फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अंकिता लोखंडे, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और जयदीप अहलावत जैसे बेहतरीन एक्टर्स नजर आए थे।

अब दर्शक इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म 'बागी 4' को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिसमें टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू समेत अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

संजय दत्त फिल्म में विलेन के रूप में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है।

यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Point of View

NationPress
10/09/2025

Frequently Asked Questions

सुपरमैन में बागी का जिक्र कब हुआ?
सुपरमैन को हिंदी में डब करते समय एक सीन में बागी का जिक्र किया गया।
टाइगर श्रॉफ ने सुपरमैन पर क्या प्रतिक्रिया दी?
टाइगर ने इंस्टाग्राम पर मजेदार कैप्शन के साथ सुपरमैन की क्लिप शेयर की।
बागी फ्रेंचाइजी के अगले भाग कब रिलीज होंगे?
बागी 4 फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी।