क्या तरनतारन में एक बार फिर आम आदमी पार्टी का विधायक बनेगा: सीएम भगवंत मान?
सारांश
Key Takeaways
- तरनतारन विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का मजबूत समर्थन है।
- मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई है।
- 11 नवंबर को मतदान करने की अपील की गई है।
- वोटिंग के दौरान झाड़ू का बटन दबाने का आग्रह किया गया।
- हर वोट का महत्व है, जो भविष्य को सुरक्षित करेगा।
चंडीगढ़, 26 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। पंजाब विधानसभा की 21-तरनतारन सीट के उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हम किसी तापमान का इंतजार नहीं करते, हम आम जन से जुड़े हुए हैं और पंजाब को सच्ची नीयत से आगे ले जाने में लगे हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार को तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के गांव बाला चक, गोहलवार, कोट दसौंधी मल्ल, पंडोरी रण सिंह, पंडोरी सिधवां, मन्नण, खैरदीन के, ठठगढ़, जगतपुरा और धुंध में पार्टी के प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू के समर्थन में कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया गया। लोगों का उत्साह देखकर मन खुशी से भर गया।
इस जनसमूह ने साबित किया है कि 11 नवंबर को वे अपने परिवार सहित 3 नंबरप्रगति
बुजुर्गों, युवाओं और माताओं-बहनों के अपार प्यार के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद।
भगवंत मान ने कहा कि लोगों का यह हुजूम दिखा रहा है कि तरनतारन की तस्वीर बदलने वाली आम आदमी पार्टी की जीत में वे एक बार फिर महत्वपूर्ण योगदान देंगे। पैसे से वोट खरीदने वालों का भ्रम दूर होगा।
उन्होंने वोट देने की अपील करते हुए कहा कि 11 नवंबर को झाड़ू का बटन दबाकर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की जीत पर मोहर लगाएं। हमें पूरा विश्वास है कि आप हमारे युवाओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वालों को सबक सिखाएंगे।
उन्होंने बताया कि तरनतारन हलके के गांव पंडोरी सिद्धवां के लोगों का भारी संख्या में रोड शो का हिस्सा लेना आम आदमी पार्टी की जीत की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। जीत के बाद हम हलके की विकास की रफ्तार को और तेज करेंगे। तरनतारन में मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में फैसला करने का मन बना लिया है। झाड़ू को हर वोट आपके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करेगा।
उन्होंने विश्वास जताया कि बाकी उपचुनावों की तरह यह सीट भी आप हमें ही सौंपेंगे।