क्या थकावट के बाद भी नहीं रुके टाइगर श्रॉफ? फैंस बोले- 'आप सुपरहीरो हैं'

सारांश
Key Takeaways
- टाइगर श्रॉफ की मेहनत और लगन ने उन्हें युवा आइकॉन बना दिया है।
- उनका नया वीडियो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
- फिल्म बागी 4 में उनकी परफॉर्मेंस को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।
नई दिल्ली, 28 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। जब भी बॉलीवुड में फिटनेस और डांस की चर्चा होती है, तो सबसे पहले टाइगर श्रॉफ का नाम आता है। वह केवल एक अभिनेता नहीं बल्कि युवा आइकॉन भी हैं। उनकी मेहनत, लगन और हर दृश्य को परफेक्ट बनाने की चाहत, उन्हें अन्य सितारों से अलग बनाती है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसे देखकर उनके प्रशंसक उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ ने एक अद्भुत डांस परफॉर्मेंस दिया है, जिसमें उनकी थकावट स्पष्ट नजर आ रही है। लेकिन थकावट के बावजूद, उन्होंने अपनी शूटिंग जारी रखी। वीडियो में उनके एब्स भी नजर आ रहे हैं, जिन्हें विशेष कैमरा एंगल, लाइटिंग और मेकअप के जरिए उभारा गया है।
दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'प्रीटि लिटिल बेबी' नामक एक प्रसिद्ध गाना है, जो इस क्लिप को और भी मनोरंजक बनाता है।
टाइगर ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'मुझे इस काम से प्यार है।'
जैसे ही टाइगर श्रॉफ का यह वीडियो सामने आया, उनके प्रशंसकों ने कमेंट्स की बौछार कर दी।
एक प्रशंसक ने लिखा, 'टाइगर जैसे मेहनती अभिनेता बहुत कम मिलते हैं।'
दूसरे ने कहा, 'टाइगर भाई, आप सुपरहीरो से कम नहीं हैं।'
वहीं, एक अन्य प्रशंसक ने कहा, 'इतनी थकावट के बावजूद डांस करना, यह केवल टाइगर ही कर सकते हैं।'
कई प्रशंसकों ने हार्ट इमोजी, फायर और क्लैपिंग इमोजी कमेंट सेक्शन में भेजे।
टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी आने वाली एक्शन फिल्म 'बागी 4' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सोनम बाजवा, हरनाज संधू और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में होंगे। फिल्म का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है, जबकि इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।
'बागी 4' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।