क्या उदित राज ने नवरात्रि में मीट बैन की मांग को असंवैधानिक बताया?

सारांश
Key Takeaways
- संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।
- हर व्यक्ति को अपनी पसंद का अधिकार है।
- मीट बैन की मांग राजनीतिक है।
- भारत एक आजाद देश है।
- जीएसटी सुधारों की आवश्यकता है।
नई दिल्ली, 22 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। नवरात्रि का पर्व सोमवार से शुरू हो गया है। इसके साथ ही दिल्ली सहित कई राज्यों में मीट दुकानों को बंद करने की मांग उठाई गई है। कांग्रेस नेता उदित राज ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी पसंद का अधिकार है। अगर कोई मीट नहीं खाना चाहता है, तो वह ऐसा न करे।
नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने की मांग पर कांग्रेस नेता उदित राज ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा, "संविधान के अनुच्छेद 19 में नागरिकों को पूर्ण आजादी है। आप किसी पर यह नहीं थोप सकते कि उसे क्या खाना है और क्या नहीं। हर व्यक्ति को अपनी पसंद का अधिकार है। अगर कोई मीट नहीं खाना चाहता, तो न खाए। लेकिन क्या 100 प्रतिशत हिंदू किसी के कहने पर मीट बंद कर देंगे? क्या चिकन या मटन बंद हो जाएगा? मैं इस मांग को असंवैधानिक मानता हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "हिंदुओं में भी ऐसी प्रथाएं मौजूद हैं। मां काली ने खून पिया था और दुर्गा पूजा में जानवरों की बलि दी जाती है। कई देवताओं को बलि चढ़ाई जाती है और हिंदू उन्हें पूजते हैं। ये सभी राजनीतिक और गैर-संवैधानिक बातें हैं। मीट की दुकानें बंद करने का आह्वान पूरी तरह गलत है। इसका मकसद सिर्फ राजनीति है और कुछ लोग इस मुद्दे के जरिए समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं। भारत एक आजाद देश है और लोगों को कुछ भी करने का पूरा अधिकार है। देश संविधान से चलेगा, किसी की मर्जी से नहीं।"
कांग्रेस नेता उदित राज ने जीएसटी 2.0 के लागू होने पर कहा, "राहुल गांधी ने 8 साल पहले ही इसे 'गब्बर सिंह टैक्स' बताया था। मैं पूछता हूं कि इस टैक्स को क्यों लाया गया? जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने इसका विरोध किया था। सरकार ने पिछले 8 साल में जीएसटी से 55 लाख करोड़ रुपए वसूले हैं। जीएसटी में 9 स्लैब थे और इस वजह से लोग बर्बाद हो गए। हालात यह रहे कि व्यापारी देश छोड़कर चले गए। जीएसटी सुधारों को मैं कांग्रेस की जीत मानता हूं। अगर कांग्रेस की बात को मान लिया जाता तो आज लाखों का इन्वेस्टमेंट देश के बाहर नहीं जाता।"
कांग्रेस नेता ने भारत की विदेश नीति पर बात करते हुए कहा, "भारत की विदेश नीति को अब कोई नहीं मानता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि जब से सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच रक्षा सौदा हुआ है, उसके बाद से कुछ नहीं बचा है। अगर पाकिस्तान पर हमला किया जाएगा तो सऊदी अरब उसका साथ देगा और पूरा गल्फ भी उसका समर्थन करेगा।"
एशिया कप के सुपर 4 मैच में भारत की पाकिस्तान पर 6 विकेट की जीत पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "मैं भारतीय टीम को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।"