क्या उमर अब्दुल्ला की यह यात्रा एकता का महत्वपूर्ण संदेश देती है?

सारांश
Key Takeaways
- उमर अब्दुल्ला का गुजरात दौरा एकता का प्रतीक है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने यात्रा की सराहना की।
- साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ लगाना उमर के लिए खास अनुभव था।
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की भव्यता से प्रभावित हुए।
- इस यात्रा ने भारतीयों को एकजुट होने का संदेश दिया।
नई दिल्ली, १ अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला वर्तमान में गुजरात के दौरे पर हैं। उन्होंने अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट की सराहना की। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिप्पणी की कि उनकी यह यात्रा एकता का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम उमर अब्दुल्ला के सोशल मीडिया पोस्ट को साझा करते हुए कहा कि कश्मीर से केवड़िया तक का उनका यह सफर बहुत प्रेरणादायक है। उमर अब्दुल्ला को साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ते और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देख रहे देखकर मुझे खुशी हुई। यह यात्रा हमारे साथी भारतीयों को भारत के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पर्यटन कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद में रहते हुए मैंने प्रसिद्ध साबरमती रिवरफ्रंट पर सुबह की दौड़ का आनंद लिया। यह उन सबसे सुंदर जगहों में से एक है, जहां मैंने दौड़ लगाई और इतने सारे अन्य धावकों के साथ इसे साझा करना मेरे लिए खुशी की बात थी। मैं अद्भुत अटल फुट ब्रिज के पास से भी दौड़कर गुजरा।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखकर कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रतिमा इतनी भव्य होगी। इसे देखकर ही समझा जा सकता है कि यह किस सोच और भावना से बनाई गई है। सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें हम 'आयरन मैन ऑफ इंडिया' के रूप में जानते हैं, के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि है। यह 'नए भारत' की एक बड़ी पहचान है।'