क्या पीएम मोदी ने यमुना प्राधिकरण पवेलियन में एयरपोर्ट और फ़िल्म सिटी का दौरा किया?

सारांश
Key Takeaways
- प्रधानमंत्री का मेले में उपस्थित होना राज्य के विकास का संकेत है।
- यमुना प्राधिकरण का स्टॉल प्रमुख आकर्षण बना।
- कई उद्योगपतियों ने प्राधिकरण की पहलों की प्रशंसा की।
- नई परियोजनाओं की जानकारी साझा की गई।
- मेडिकल डिवाइसेज पार्क में तकनीक का प्रदर्शन किया गया।
ग्रेटर नोएडा, २५ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट प्रदर्शनी केंद्र में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का तीसरा संस्करण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धूमधाम से आरंभ किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने हॉल नंबर 3 का दौरा करते हुए कई महत्वपूर्ण स्टॉलों का अवलोकन किया। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री के आगमन पर यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के CEO राकेश कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया।
हॉल नंबर 3 में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण का स्टॉल सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बना। इस दौरान फ़िल्म सिटी के स्टॉल पर फ़िल्म अभिनेता और निर्माता बोनी कपूर, अर्जुन बोनी कपूर, और आशीष भूटानी उपस्थित रहे। वहीं, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के स्टॉल पर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के CEO क्रिस्टोफ शेलमैन, उद्योगपति शेखर अग्रवाल, प्रियागोल्ड ग्रुप की डायरेक्टर, डीएस ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम.एल. जायसवाल और हैवेल्स ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव गोयल जैसी प्रमुख हस्तियां भी शामिल हुईं।
इसके अतिरिक्त, वरुण बेवरेज ग्रुप, एसएएलई ग्रुप और अन्य उद्योगपतियों ने भी स्टॉल का निरीक्षण किया और प्राधिकरण की पहलों की सराहना की। यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के स्थान पर कई प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थानों ने अपने स्टॉल स्थापित किए, जिनमें प्रियागोल्ड, एसएई एल सोलर, एनएईसी क्लस्टर, मिंडा स्पार्क, हैवेल्स, इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, एमजीएम एजुकेशनल ग्रुप, एमिटी ग्रुप, पतंजलि, टॉय एसोसिएशन, और इंगटॉग कंपनी शामिल थे।
इसी के साथ, मेडिकल डिवाइसेज पार्क क्लस्टर के अंतर्गत अलेन्जर कंपनी, पॉलीमेडिक्योर, मेडिसिस, सियों मेड, रोमसन, अलाइड मेडिकल, नारंग, और मधु इंस्ट्रूमेंट्स ने भी अपनी तकनीक और उत्पाद प्रदर्शित किए। प्राधिकरण के स्टॉल पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मॉडल आकर्षण का केंद्र बना। इसके साथ ही मेडिकल डिवाइसेज पार्क, इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी, प्रस्तावित फिनटेक सिटी, सेमीकंडक्टर पार्क, एजुकेशनल हब, और हेरिटेज सिटी परियोजनाओं की जानकारी भी प्रदर्शित की गई।
विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया अनुष्का रोबोट आगंतुकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया, शैलेंद्र कुमार सिंह, नंदकिशोर सुंदरियाल, और एजीएम स्मिता सिंह भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी उद्योगपतियों और प्रतिनिधियों ने यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की विकासात्मक पहलों की सराहना करते हुए इसे प्रदेश की औद्योगिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।