क्या उत्तर प्रदेश में रूसी निवेश बढ़ेगा, रक्षा-एयरोस्पेस सेक्टर को मिलेगी नई गति?

Click to start listening
क्या उत्तर प्रदेश में रूसी निवेश बढ़ेगा, रक्षा-एयरोस्पेस सेक्टर को मिलेगी नई गति?

सारांश

उत्तर प्रदेश में रक्षा और एयरोस्पेस सेक्टर को नई ऊर्जा देने के लिए रूसी कंपनियों का बड़ा निवेश हो रहा है। जानिए कैसे इंवेस्ट यूपी ने डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के माध्यम से निवेशकों को जोड़ने का काम शुरू किया है।

Key Takeaways

  • रूसी कंपनियों का बड़ा निवेश उत्तर प्रदेश में रक्षा और एयरोस्पेस सेक्टर को बढ़ावा देगा।
  • इंवेस्ट यूपी ने निवेश प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए विशेष डेस्क की स्थापना की है।
  • छह नोड्स में डिफेंस कॉरिडोर का विकास हो रहा है।
  • 33,896 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
  • रूस से तकनीकी सहयोग की उम्मीद है।

लखनऊ, 26 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तर प्रदेश में रक्षा और एयरोस्पेस सेक्टर को नई दिशा देने के लिए रूसी कंपनियों का बड़ा निवेश होने जा रहा है। इंवेस्ट यूपी ने इस दिशा में सक्रिय कदम उठाते हुए रूसी कंपनियों को डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जोड़ने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

हाल ही में इंवेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी ने रूस की रक्षा निर्माण कंपनियों और इंडिया-रशिया कोलैबोरेशन चैंबर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निवेश के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में कई कंपनियों ने यूपी के डिफेंस कॉरिडोर और एयरोस्पेस सेक्टर में निवेश करने और तकनीकी सहयोग की इच्छा जताई है।

रूसी कंपनियों के निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए इंवेस्ट यूपी ने एक विशेष ‘रूस डेस्क’ की स्थापना की है। यह डेस्क रूस के निवेशकों से सीधे संवाद करने, उनकी आवश्यकताओं को समझने, और उनके निवेश प्रस्तावों को लागू करने में सहायता करेगी। इसके लिए समर्पित अधिकारियों की एक टीम नियुक्त की गई है। रूस की कंपनियां मुख्य रूप से रक्षा निर्माण और एयरोस्पेस उत्पादन में निवेश की इच्छुक हैं।

इंवेस्ट यूपी ने विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए विभिन्न देशों के लिए अलग-अलग डेस्क बनाई हैं, जिनका उद्देश्य निवेश प्रक्रिया को सरल बनाना और राज्य में औद्योगिक विकास को तेज करना है।

उत्तर प्रदेश में छह नोड्स - कानपुर, लखनऊ, अलीगढ़, झांसी, आगरा और चित्रकूट में डिफेंस कॉरिडोर का विकास किया जा रहा है। राज्य सरकार को अब तक इस परियोजना के लिए 33,896 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें सबसे अधिक 12,803.58 करोड़ रुपए के प्रस्ताव कानपुर नोड के लिए मिले हैं।

झांसी में 11,276.46 करोड़ रुपए, चित्रकूट में 530 करोड़ रुपए, कानपुर में 12,803.58 करोड़ रुपए, अलीगढ़ में 3,872.28 करोड़ रुपए, लखनऊ में 4,850.67 करोड़ रुपए और आगरा में 407 करोड़ रुपए नोडवार निवेश प्रस्तावित हैं।

-- राष्ट्र प्रेस

विकेटी/एससीएच

Point of View

उत्तर प्रदेश में रूसी निवेश का बढ़ना न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारत और रूस के बीच रक्षा सहयोग को भी मजबूत करेगा। ऐसे प्रयासों से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो देश की समग्र प्रगति में सहायक होंगे।
NationPress
26/10/2025

Frequently Asked Questions

रूस के निवेश से यूपी के किस सेक्टर को लाभ होगा?
रूस के निवेश से मुख्य रूप से रक्षा और एयरोस्पेस सेक्टर को लाभ होगा, जिससे औद्योगिक विकास में तेजी आएगी।
इंवेस्ट यूपी ने किस प्रकार की पहल की है?
इंवेस्ट यूपी ने रूसी कंपनियों को डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जोड़ने के लिए विशेष 'रूस डेस्क' की स्थापना की है।