क्या विपक्ष केवल सरकार के अंधविरोध में बोल रहा है?: विजय चौधरी

सारांश
Key Takeaways
- विपक्ष का अंधविरोध राजनीतिक खेल का हिस्सा है।
- आतंकियों की जानकारी पर विजय चौधरी का सीधा सवाल।
- सुशासन का मतलब है कम से कम अपराधी घटनाएं।
- नीतीश कुमार की सरकार कानून के प्रति सख्त है।
- मतदाता पुनरीक्षण पर विपक्ष की रणनीति स्पष्ट नहीं है।
पटना, 29 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष केवल सरकार के अंधविरोध में बातें कर रहा है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जिन आतंकियों को सरकार पहलगाम हमले का आरोपी बताती है, उन्हें अब विपक्ष नकार रहा है, तो इसका मतलब है कि विपक्ष को उन आतंकियों की जानकारी है।
उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि विपक्ष को पहलगाम के आतंकियों के हमले की व्यक्तिगत जानकारी है। उन्होंने कहा कि अगर संसद में गृहमंत्री कुछ बता रहे हैं तो उसके पीछे कुछ प्रमाण होगा। विपक्ष की स्थिति ऐसी हो गई है कि सरकार जो कह रही है, उसका विरोध करना ही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर विपक्ष को आरोपियों की जानकारी है तो वह बता दें, सरकार उस पर भी कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि अपराध की घटना घटने पर दुख हर किसी को होता है। अपराध का शून्य होना आदर्श है, लेकिन सुशासन का मतलब है कि आपराधिक घटनाएं कम से कम हों और अगर कोई घटना हो जाती है तो अपराधियों को पहचाना जाए और उन्हें कानून के हवाले किया जाए। यही नीतीश कुमार की सरकार कर रही है।
उन्होंने चिराग पासवान के कानून व्यवस्था को लेकर उठाए गए सवालों पर कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है। उत्तर प्रदेश में बिहार के अपराधी का एनकाउंटर हुआ है।
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष के विरोध पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि विपक्ष इसे लेकर सिर्फ हौव्वा बना रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें विरोध करने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मतदाता पुनरीक्षण को लेकर अब तक लोगों को यही समझ में नहीं आया कि विपक्ष आखिर चाहता क्या है?
उल्लेखनीय है कि विपक्ष मतदाता पुनरीक्षण को लेकर निरंतर विरोध कर रहा है। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इसे लेकर चुनाव बहिष्कार तक करने पर विचार करने की बात कही है।