क्या 2025 के टॉप 7 आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल किया?

Click to start listening
क्या 2025 के टॉप 7 आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल किया?

सारांश

इस लेख में हम 2025 के सबसे सफल आईपीओ की चर्चा करेंगे, जिन्होंने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को जबरदस्त लाभ दिया। जानिए कौन से आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल किया और किस प्रकार के रिटर्न मिले।

Key Takeaways

  • आईपीओ ने 2025 में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया।
  • कुछ आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही बहुत बड़ा लाभ दिया।
  • निवेशकों के लिए यह वर्ष खास रहा।

मुंबई, 28 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। वर्ष 2025 में भारतीय शेयर बाजार ने भले ही कई उतार-चढ़ाव देखे हों, लेकिन आईपीओ बाजार के लिए यह वर्ष अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित हुआ। इस वर्ष आईपीओ की सूची लंबी रही, परंतु कुछ विशेष आईपीओ ने निवेशकों के पोर्टफोलियो में अद्वितीय चमक भरी। कुछ ऐसे इश्यू भी रहे, जिन्होंने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर उन्हें मालामाल कर दिया और इस साल के सफलतम आईपीओ की सूची में शामिल हो गए।

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का आईपीओ 2025 के सबसे अधिक रिटर्न देने वाले इश्यूज में से एक रहा। यह इश्यू 5-7 अगस्त 2025 के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 12 अगस्त को इसके शेयर एक्सचेंज पर लिस्ट हुए। इश्यू प्राइस 70 रुपए था, जबकि शेयर 115 रुपए प्रति शेयर की दर पर लिस्ट हुए, जिससे लगभग 64.29 प्रतिशत का शानदार लिस्टिंग लाभ प्राप्त हुआ।

अर्बन कंपनी का आईपीओ 2025 में टेक और सर्विस सेक्टर का एक चर्चित इश्यू रहा, जिसने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया। लिस्टिंग के दिन इसके शेयर इश्यू प्राइस (103 रुपए) से लगभग 57-58 प्रतिशत प्रीमियम पर खुले, जिससे निवेशकों को पहले ही दिन बड़ा मुनाफा हुआ और यह टॉप गेनर आईपीओ की सूची में आ गया। 17 सितंबर को कंपनी के शेयर एनएसई पर 162.25 रुपए और बीएसई पर 161 रुपए पर लिस्ट हुए, जिससे पहले दिन ही निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला।

इस वर्ष आदित्य इंफोटेक आईपीओ ने भी निवेशकों को शानदार लिस्टिंग लाभ (लगभग 50-51 प्रतिशत) प्रदान किया, जो 5 अगस्त, 2025 को बीएसई और एनएसई पर 675 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1,018 (बीएसई) और 1,015 (एनएसई) पर लिस्ट हुआ, जिससे यह 2025 के सबसे बड़े लिस्टिंग लाभ वाले आईपीओ में से एक बन गया।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, जो कि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में जानी-मानी कंपनी है, का आईपीओ इस वर्ष के सबसे बड़े इश्यू में शामिल रहा और इसने भी निवेशकों को निराश नहीं किया। लिस्टिंग पर करीब 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया, जिससे यह साल के टॉप मेनबोर्ड आईपीओ में स्थान बना। कंपनी का आईपीओ अपने 1,140 रुपए के इश्यू प्राइस से बीएसई पर 1,715 रुपए और एनएसई पर 1,710 रुपए पर लिस्ट हुआ।

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ 23 से 25 जुलाई 2025 के बीच खुला और 30 जुलाई को लिस्ट हुआ। इश्यू प्राइस 237 रुपए प्रति शेयर था, जबकि लिस्टिंग प्राइस 355 रुपए रहा। इस इश्यू में 400 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 60.43 करोड़ रुपए का ओएफएस शामिल था, जिसे लगभग 148 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

मीशो आईपीओ भी इस साल लिस्टिंग पर सबसे अधिक मुनाफा देने वाले आईपीओ में से एक रहा। 10 दिसंबर 2025 को इसका आईपीओ इश्यू प्राइस 111 रुपए के मुकाबले 162.50 रुपए पर लिस्ट हुआ, जिससे निवेशकों को लगभग 46.40 प्रतिशत का मजबूत लिस्टिंग लाभ मिला।

कोरोना रेमेडीज आईपीओ के शेयर 15 दिसंबर 2025 को एक्सचेंज पर लिस्ट हुए। इश्यू प्राइस 1,062 रुपए के आसपास था। लिस्टिंग के दिन शेयर 1,470 रुपए प्रति शेयर पर खुले, जिससे निवेशकों को करीब 38.42 प्रतिशत का अच्छा लिस्टिंग लाभ मिला।

Point of View

NationPress
28/12/2025

Frequently Asked Questions

2025 में आईपीओ का क्या महत्व है?
2025 में आईपीओ ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न प्रदान किया है, जिससे बाजार में सकारात्मकता बनी है।
सबसे सफल आईपीओ कौन से थे?
इस वर्ष हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर, अर्बन कंपनी और आदित्य इंफोटेक जैसे आईपीओ ने शानदार प्रदर्शन किया।
आईपीओ में निवेश कैसे करें?
आईपीओ में निवेश करने के लिए आपको अपने ब्रोकर के माध्यम से आवेदन करना होगा और सब्सक्रिप्शन अवधि का ध्यान रखना होगा।
Nation Press