क्या 2025 में भारत का ऑटो उद्योग एसयूवी की मांग से चमका?

Click to start listening
क्या 2025 में भारत का ऑटो उद्योग एसयूवी की मांग से चमका?

सारांश

2025 में भारत के ऑटो उद्योग ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें ऑडी, रेनॉल्ट, स्कोडा, किआ और महिंद्रा जैसी कंपनियों की बिक्री में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई। जानिए कैसे एसयूवी की बढ़ती मांग और नई गाड़ियों की लॉन्चिंग ने इस उद्योग को मजबूती प्रदान की।

Key Takeaways

  • ऑटो उद्योग ने 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
  • ग्राहकों की बढ़ती मांग ने बिक्री में योगदान किया।
  • नवीनतम गाड़ियों की लॉन्चिंग ने बाजार को प्रभावित किया।
  • महिंद्रा और किआ ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की।
  • बढ़ती एसयूवी की मांग ने उद्योग को मजबूती प्रदान की।

नई दिल्ली, 1 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग 2025 के अंत में एक मजबूत स्थिति में रहा और 2026 की शुरुआत आत्मविश्वास के साथ की, जिसमें कई दिग्गज कंपनियों ने अच्छी बिक्री और तेजी दर्ज की।

साल 2025 में बाजार की स्थितियां बदलती रहीं, लेकिन साल की दूसरी छमाही में ग्राहकों की मांग बढ़ी। इसकी वजह नई गाड़ियों की लॉन्चिंग, त्योहारी सीजन में खरीदारी और लोगों का बढ़ता भरोसा रहा।

लग्जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया ने 2025 में 4,510 गाड़ियों की खुदरा बिक्री की। एसयूवी, तेज रफ्तार वाली कारों और महंगी गाड़ियों की लगातार मांग से कंपनी को फायदा हुआ।

ऑडी क्यू7, क्यू8, आरएस क्यू8 परफॉर्मेंस और एस5 स्पोर्टबैक जैसी गाड़ियों को ग्राहकों ने काफी पसंद किया। वहीं, ऑडी क्यू3, ए4, ए6 और क्यू5 जैसे मॉडल भी लगातार बिकते रहे।

कंपनी ने बताया कि जीएसटी में सुधार और त्योहारों के दौरान अच्छी बिक्री से ग्राहकों का उत्साह बढ़ा। आगे की योजना के बारे में ऑडी इंडिया ने कहा कि वह 2026 में नई गाड़ियां लॉन्च करने, ग्राहकों से बेहतर जुड़ाव और लोगों पर ध्यान देने वाली योजनाओं पर काम करेगी।

रेनॉल्ट इंडिया ने भी 2025 की दूसरी छमाही में शानदार वापसी की, जिसमें कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 18.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। तीसरी तिमाही से बिक्री में तेजी आई और चौथी तिमाही में यह बढ़त 27 प्रतिशत से ज्यादा हो गई।

दिसंबर 2025 रेनॉल्ट के लिए सबसे अच्छे महीनों में से एक रहा, जब बिक्री 33.4 प्रतिशत बढ़कर 3,845 यूनिट तक पहुंच गई।

वहीं, स्कोडा ऑटो इंडिया के लिए 2025 अब तक का सबसे सफल साल रहा। इसी साल कंपनी ने भारत में अपने 25 साल पूरे किए।

स्कोडा ने 72,665 गाड़ियों की बिक्री की, जो 2024 की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा है और इसमें 107 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई।

किआ इंडिया ने 2025 में कुल 2,80,286 गाड़ियों की थोक बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत ज्यादा है।

दिसंबर 2025 किआ के लिए अब तक का सबसे अच्छा महीना रहा, जिसमें बिक्री 105 प्रतिशत बढ़कर 18,659 यूनिट हो गई।

किआ सोनेट ने लगातार दूसरे साल 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया, जिससे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसकी मजबूत पकड़ दिखी। किआ ने साल के अंत तक भारत के 369 शहरों में 821 टचपॉइंट्स के साथ अपनी मौजूदगी भी बढ़ाई।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दिसंबर 2025 में एसयूवी और हल्के कमर्शियल वाहनों की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की।

कंपनी ने घरेलू बाजार में 50,946 एसयूवी बेचीं, जो 23 प्रतिशत की बढ़त है, जबकि निर्यात सहित कुल वाहन बिक्री 86,090 यूनिट रही, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा है।

कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली, खासकर हल्के कमर्शियल वाहन (एलसीवी) की मांग बनी रही। महिंद्रा ने कहा कि 2025 का मजबूत समापन ग्राहकों के बढ़ते भरोसे और उसकी एसयूवी पर आधारित रणनीति की सफलता को दर्शाता है।

Point of View

NationPress
01/01/2026

Frequently Asked Questions

2025 में किन कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया?
2025 में ऑडी, रेनॉल्ट, स्कोडा, किआ और महिंद्रा जैसी कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
क्या कारण हैं जो इस साल बिक्री बढ़ाने में मदद की?
नवीनतम गाड़ियों की लॉन्चिंग, त्योहारी सीजन में खरीदारी और ग्राहकों का बढ़ता विश्वास इसके प्रमुख कारण हैं।
एसयूवी की मांग क्यों बढ़ी?
लोग अब प्रीमियम और उच्च प्रदर्शन वाली गाड़ियों की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं, जो एसयूवी के रूप में उपलब्ध हैं।
Nation Press