क्या अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का पहली तिमाही में मुनाफा 71 प्रतिशत बढ़ा?

सारांश
Key Takeaways
- कंपनी का कर के बाद मुनाफा 71% बढ़ा है।
- ईबीआईटीडीए 2,000 करोड़ रुपए से अधिक है।
- कंपनी ने 24 लाख नए स्मार्ट मीटर लगाए हैं।
- पूंजीगत व्यय 2,224 करोड़ रुपए तक बढ़ा है।
- कंपनी का लक्ष्य साल 2026 तक 1 करोड़ मीटर लगाने का है।
अहमदाबाद, 24 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के परिणामों की घोषणा की। अप्रैल से जून की तिमाही में कंपनी का कर के बाद मुनाफा (पीएटी) सालाना आधार पर 71 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 539 करोड़ रुपए पहुंच गया है। ईबीआईटीडीए भी 2,000 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है।
कंपनी ने कहा कि शुद्ध लाभ में यह वृद्धि दोहरे अंकों में ईबीआईटीडीए वृद्धि, कम मूल्यह्रास और कम शुद्ध कर व्यय के चलते संभव हुई।
वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में कंपनी का कैश प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 1,043 करोड़ रुपए हो गया है। इस दौरान, ईबीआईटीडीए में भी 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 2,017 करोड़ रुपए तक पहुंच गई।
कंपनी ने यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 7,026 करोड़ रुपए हो गई है, जो स्थिर संचालन प्रदर्शन और उच्च पूंजीगत व्यय के कारण हुआ।
तिमाही के दौरान, कंपनी ने तीन ट्रांसमिशन परियोजनाओं को पूरी तरह से चालू किया, जिनमें खावड़ा फेज II पार्ट-ए, खावड़ा पूलिंग स्टेशन-1 (केपीएस-1), और सांगोद ट्रांसमिशन शामिल हैं।
कंपनी ने नई ट्रांसमिशन परियोजना डब्ल्यूआरएनईएस तालेगांव लाइन को भी हासिल किया। वर्तमान में निर्माणाधीन ऑर्डर बुक 59,304 करोड़ रुपए की हो गई है।
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में पूंजीगत व्यय 1.7 गुना बढ़कर 2,224 करोड़ रुपए हो गया है।
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहा, "मानसून के कम होने के साथ, हमें उम्मीद है कि दूसरी तिमाही में एईएसएल के पूंजीगत व्यय और नई बोली गतिविधियों में मजबूत वृद्धि होगी।"
कंपनी ने तिमाही के दौरान 24 लाख नए स्मार्ट मीटर लगाए हैं, जिससे कुल स्मार्ट मीटरों की संख्या 55.4 लाख हो गई है।
कंपनी का लक्ष्य इस वर्ष 70 लाख नए मीटर लगाना है, ताकि वित्त वर्ष 26 के अंत तक कुल मिलाकर कम से कम 1 करोड़ मीटर लगाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके।