क्या भारत-अमेरिका साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया?

सारांश
Key Takeaways
- भारत और अमेरिका की साझेदारी में कई परिवर्तन हो चुके हैं।
- विदेश मंत्रालय ने साझेदारी की मजबूती पर जोर दिया है।
- अमेरिका ने भारत पर नए शुल्क लगाने की घोषणा की है।
- यह साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देती है।
- दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौते की संभावना है।
नई दिल्ली, 1 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। भारत और अमेरिका के बीच एक विस्तृत वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मजबूत जनसंपर्क पर आधारित है। यह साझेदारी समय-समय पर होने वाले कई परिवर्तनों और चुनौतियों का सामना करते हुए भी सशक्त बनी हुई है, ऐसा एक बयान विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, “भारत और अमेरिका के बीच साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मजबूत जनसंपर्क पर आधारित एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। यह साझेदारी कई परिवर्तनों और चुनौतियों से गुजर चुकी है। दोनों देश अपने ठोस एजेंडे पर केंद्रित हैं और हमें विश्वास है कि यह संबंध आगे भी प्रगति करेगा।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने भारत पर नए शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि भारत से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत का ‘पारस्परिक शुल्क’ लगाया जाएगा और रूस से ऊर्जा खरीद को लेकर एक अलग दंडात्मक शुल्क भी लागू किया जाएगा, जो 1 अगस्त से प्रभावी होगा।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, “भारत 1 अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क देगा।” साथ ही उन्होंने बताया कि भारत को रूस से ऊर्जा खरीदने पर अतिरिक्त दंड भी भुगतना होगा।
ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान जब तक रूस युद्धविराम नहीं करता, तब तक जो देश रूस से ऊर्जा खरीदते रहेंगे, उनके खिलाफ अमेरिका की ओर से 100 प्रतिशत तक का ‘सेकेंडरी टैरिफ’ लगाया जाएगा।
ट्रंप के इस कदम को विशेषज्ञों ने एक रणनीतिक दबाव के रूप में देखा है ताकि भारत को किसी समझौते के लिए प्रेरित किया जा सके, खासकर जब अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक जैसे अधिकारी संकेत दे चुके हैं कि भारत जल्द ही कोई व्यापारिक समझौता कर सकता है।
ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, “याद रखिए, भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने वर्षों से उनके साथ अपेक्षाकृत बहुत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ विश्व में सबसे अधिक हैं।”
उन्होंने कहा, “भारत ने हमेशा अपनी अधिकांश सैन्य खरीद रूस से की है और वह रूस से ऊर्जा खरीदने वाला सबसे बड़ा खरीदार है। वह भी ऐसे समय में जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में नरसंहार बंद करे।”