क्या ब्राजील और भारत के बीच क्लीन एनर्जी इनोवेशन में बेहतरीन तालमेल है?

Click to start listening
क्या ब्राजील और भारत के बीच क्लीन एनर्जी इनोवेशन में बेहतरीन तालमेल है?

सारांश

भारत और ब्राजील के बीच क्लीन एनर्जी इनोवेशन में सहयोग की नई दिशा, जिसमें इथेनॉल और बायोफ्यूल के योगदान पर जोर दिया जा रहा है। इस समिट में दोनों देशों ने मिलकर स्थायी ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाने की योजना बनाई है।

Key Takeaways

  • इथेनॉल ब्लेंडिंग में भारत की प्रगति
  • ब्राजील के अनुभव का लाभ उठाना
  • सस्टेनेबल सप्लाई चेन का निर्माण
  • ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस के माध्यम से सहयोग
  • बायोएनर्जी के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों का विकास

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा मंगलवार को आयोजित 13वें नेशनल बायोएनर्जी समिट में इथेनॉल ब्लेंडिंग में भारत की तेज प्रगति और परिवहन, विमानन एवं उद्योग को कार्बन-मुक्त बनाने में सस्टेनेबल फ्यूल की बढ़ती भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया गया।

इस कार्यक्रम में भारत की बायोएनर्जी क्रांति के अगले चरण की रूपरेखा तैयार करने के लिए वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, उद्योग जगत के दिग्गज, वैश्विक विशेषज्ञ और अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

कार्यक्रम में शामिल भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के संयुक्त सचिव अश्विनी श्रीवास्तव ने फीडस्टॉक डायवर्सिफिकेशन और वर्ष भर इथेनॉल सप्लाई के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

उन्होंने अनाज आधारित इथेनॉल क्षमता के विस्तार, नेक्स्ट जेन बायोफ्यूल क्रॉप के रूप में मीठी ज्वार पर परीक्षण, पांच राज्यों से टूटे चावल की खरीद और फीडस्टॉक एग्रीगेशन में एनएएफईडी और एनसीसीएफ की भागीदारी जैसी चल रही पहलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा, "भारत के पास अब 20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंडिंग को पार करने की उत्पादन क्षमता है। हमारा ध्यान एक मजबूत और सस्टेनेबल सप्लाई चेन बनाने पर है, जो उद्योग और किसानों दोनों को सहयोग दे।"

भारत में ब्राजील के राजदूत केनेथ फेलिक्स हैकिंस्की दा नोब्रेगा ने कहा, "क्लीन एनर्जी इनोवेशन में ब्राजील और भारत के बीच स्वाभाविक तालमेल है और हम ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस के माध्यम से इस साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

उन्होंने कहा कि भारत और ब्राजील दोनों ने अपनी साझेदारी को मजबूत किया है और वे विश्व में ग्लोबल बायोफ्यूल लीडर के रूप में अपनी मजबूत स्थिति में बने हुए हैं।

ब्राजील के अग्रणी फ्लेक्स-फ्यूल व्हीकल मॉडल और बायोफ्यूल्स के लिए कार्बन क्रेडिट मार्केट पर प्रकाश डालते हुए केनेथ ने भारतीय हितधारकों को निवेश के अवसरों और संयुक्त उद्यमों की तलाश करने के लिए आमंत्रित किया।

केनेथ ने कहा, "ब्राजील के 87 प्रतिशत लाइट व्हीकल फ्लीट इथेनॉल पर चलते हैं। फ्लेक्स-फ्यूल इंजन, नियामक पारदर्शिता और कार्बन मार्केट के साथ हमारे अनुभव ने दिखाया है कि बायोएनर्जी पर्यावरणीय और आर्थिक, दोनों तरह से लाभ पहुंचा सकती है।"

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए केनेथ ने कहा, "बायोएनर्जी के क्षेत्र में हमारे द्विपक्षीय संबंध कई वर्षों से फल-फूल रहे हैं। ब्राजील ने गैसोलीन में इथेनॉल को शामिल करने और इथेनॉल-ब्लेंडेड इंजनों से 100 प्रतिशत इथेनॉल, 50 प्रतिशत इथेनॉल, या किसी भी मिश्रण पर चलने में सक्षम इंजनों तक प्रगति करने में अपना सफल अनुभव साझा किया है।"

Point of View

NationPress
14/10/2025

Frequently Asked Questions

भारत में इथेनॉल ब्लेंडिंग की स्थिति क्या है?
भारत के पास अब 20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंडिंग को पार करने की उत्पादन क्षमता है।
ब्राजील के राजदूत ने क्या कहा?
ब्राजील के राजदूत केनेथ फेलिक्स ने कहा कि दोनों देशों के बीच क्लीन एनर्जी इनोवेशन में स्वाभाविक तालमेल है।
बायोएनर्जी के क्षेत्र में भारत और ब्राजील के संबंध कैसे हैं?
बायोएनर्जी के क्षेत्र में भारत और ब्राजील के द्विपक्षीय संबंध कई वर्षों से फल-फूल रहे हैं।