क्या भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक खुला है, आईटी स्टॉक्स में तेजी?

सारांश
Key Takeaways
- सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त
- आईटी शेयरों की खरीदारी प्रमुख कारण
- लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी
- संस्थागत निवेश का समर्थन
- नतीजों के सीजन से बाजार में हलचल की उम्मीद
मुंबई, 8 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार के कारोबारी सत्र में सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत की। सुबह 9:17 पर, सेंसेक्स में 67 अंक या 0.08 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो इसे 81,994 अंक पर ले आया, वहीं निफ्टी 23 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,132 पर था।
बाजार में इस उत्साह का कारण आईटी शेयरों में खरीददारी थी। शुरुआती कारोबार में निफ्टी आईटी इंडेक्स ने 1 प्रतिशत की बढ़त दिखाई। निफ्टी मेटल, निफ्टी मीडिया, निफ्टी एनर्जी और निफ्टी कंजप्शन इंडेक्स भी हरे निशान में थे।
हालांकि, निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी इन्फ्रा लाल निशान में दिखाई दिए।
सेंसेक्स पैक में टाइटन, इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, ट्रेंट, भारती एयरटेल, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस और आईटीसी प्रमुख गेनर्स हैं। वहीं, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, बीईएल, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई लूजर्स में शामिल हैं।
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़ोतरी हो रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 119 अंक या 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,409 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 31 अंक या 0.18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,008 पर था।
विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार में चल रही हल्की तेजी को संस्थागत निवेश का समर्थन प्राप्त है। कल एफआईआई द्वारा की गई खरीदारी एक सकारात्मक संकेत है, लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह रुझान जारी रहेगा। 9 तारीख से शुरू होने वाले नतीजों के सीजन से बाजार में हलचल बढ़ने की संभावना है। बाजार ने पहले ही बड़ी कंपनियों के नतीजों को कम आंक लिया है, इसलिए निवेशकों की निगाहें मैनेजमेंट की कमेंट्री और गाइडेंस पर होंगी।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने 7 अक्टूबर1,440 करोड़ रुपए का निवेश इक्विटी में किया था। साथ ही, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 452 करोड़ रुपए का इक्विटी में निवेश किया।