क्या बिहार में एनडीए की 'प्रचंड जीत' से शेयर मार्केट में तेजी आई?

Click to start listening
क्या बिहार में एनडीए की 'प्रचंड जीत' से शेयर मार्केट में तेजी आई?

सारांश

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की संभावित प्रचंड जीत के कारण शेयर बाजार में भारी तेजी आई है। सेंसेक्स ने ५९५ अंक की बढ़त के साथ कारोबार समाप्त किया। जानिए इस तेजी के पीछे क्या कारण हैं और आने वाले समय में निवेशकों को क्या देखना चाहिए।

Key Takeaways

  • बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत ने बाजार को गति दी।
  • सेंसेक्स 595 अंक बढ़ा और निफ्टी में 180 अंक की वृद्धि हुई।
  • आईटी और मिडकैप शेयरों में प्रमुख तेजी देखी गई।
  • आगामी आर्थिक नीतियों पर निवेशकों की नज़र रहेगी।
  • बाजार की स्थिति मजबूत बनी हुई है।

मुंबई, १२ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की 'प्रचंड जीत' के अनुमान से शेयर बाजार बुधवार को भारी तेजी के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स ५९५.१९ अंक या ०.७१ प्रतिशत की तेजी के साथ ८४,४६६.५१ और निफ्टी १८०.८५ अंक या ०.७० प्रतिशत की बढ़त के साथ २५,८७५.८० पर था।

बाजार में तेजी का नेतृत्व आईटी शेयरों ने किया। निफ्टी आईटी इंडेक्स २.०४ प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी ऑटो १.२४ प्रतिशत, निफ्टी फार्मा १.०० प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी ०.६० प्रतिशत, निफ्टी इन्फ्रा ०.६९ प्रतिशत और निफ्टी सर्विसेज ०.६८ प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, ट्रेंट, इटरनल (जोमैटो), सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और मारुति सुजुकी गेनर्स रहे। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, बीईएल, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक लूजर्स रहे।

बाजार व्यापक स्तर पर भी मजबूत था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर बढ़ने वाले शेयरों की संख्या २,५०९ और गिरने वाले शेयरों की संख्या १,७०१ रही हैं, जबकि १६३ शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप १०० इंडेक्स ४७५.३० अंक या ०.७९ प्रतिशत की तेजी के साथ ६०,९०२.३० और निफ्टी स्मॉलकैप १०० इंडेक्स १४९.०५ अंक या ०.८२ प्रतिशत की मजबूती के साथ १८,२५०.४५ पर बंद हुआ।

आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है और बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के अनुमान ने इसे बढ़ाने का काम किया है। अमेरिकी शटडाउन समाप्त करने की कोशिशों में तेजी ने बाजार को और मजबूत किया है।

ब्रोकिंग फर्म ने आगे कहा कि आने वाले समय में निवेशकों की निगाहें फेड की ब्याज दरों में कटौती पर और महंगाई के आंकड़ों पर होगी।

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। सुबह ९:२२ पर सेंसेक्स ४५५ अंक या ०.५४ प्रतिशत की तेजी के साथ ८४,३२१ और निफ्टी १३१ अंक या ०.५१ प्रतिशत की बढ़त के साथ २५,८२६ पर था।

Point of View

NationPress
12/11/2025

Frequently Asked Questions

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का शेयर बाजार पर क्या प्रभाव पड़ा?
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की संभावित जीत से शेयर बाजार में तेजी आई, जिससे सेंसेक्स में 595 अंक की बढ़त हुई।
कौन से शेयरों ने बाजार को बढ़ाने में मदद की?
आईटी शेयरों ने बाजार में प्रमुख भूमिका निभाई।
आने वाले समय में निवेशकों को किस पर ध्यान देना चाहिए?
निवेशक फेड की ब्याज दरों में कटौती और महंगाई के आंकड़ों पर ध्यान दें।