क्या डोडला डेयरी का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 3.4 प्रतिशत गिर गया?

सारांश
Key Takeaways
- डोडला डेयरी का मुनाफा 62.8 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष से 3.4 प्रतिशत कम है।
- कंपनी की आय 10 प्रतिशत बढ़कर 1,007 करोड़ रुपए हो गई।
- ईबीआईटीडीए में 22 प्रतिशत की कमी आई है।
- कच्चे माल की लागत 710.61 करोड़ रुपए रही।
- शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में 8 प्रतिशत की गिरावट आई।
मुंबई, 21 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। हैदराबाद स्थित डोडला डेयरी ने सोमवार को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के परिणाम घोषित किए। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा अप्रैल-जून के दौरान सालाना आधार पर 3.4 प्रतिशत घटकर 62.8 करोड़ रुपए रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष 25 की समान अवधि में यह 65 करोड़ रुपए था।
कंपनी ने अपनी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में कर से पहले मुनाफा 80.98 करोड़ रुपए रहा, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 92.80 करोड़ रुपए था।
कंपनी का यह भी कहना है कि वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून अवधि में उसकी आय सालाना 10 प्रतिशत बढ़कर 1,007 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, अन्य आय 0.99 करोड़ रुपए रही है, जिससे समीक्षा अवधि में कुल आय 63.87 करोड़ रुपए हो गई है।
हालांकि, वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में कंपनी का परिचालन प्रदर्शन कमजोर रहा है। ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 22 प्रतिशत घटकर 83 करोड़ रुपए रह गया है।
इसकी वजह कंपनी के मार्जिन में कमी मानी जा रही है, जो वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में 8.2 प्रतिशत रह गए हैं, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 11.5 प्रतिशत था।
वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही के दौरान डोडला डेयरी के खर्चों में कच्चे माल की लागत 710.61 करोड़ रुपए, इन्वेंट्री में बदलाव की लागत 36.72 करोड़ रुपए, कर्मचारी खर्च 47.14 करोड़ रुपए, वित्तीय लागत 0.69 करोड़ रुपए और मूल्यह्रास एवं परिशोधन की लागत 17.77 करोड़ रुपए रही।
नियामक फाइलिंग के अनुसार, अन्य खर्च 129.88 करोड़ रुपए रहा है।
परिणामों की घोषणा के बाद, डोडला डेयरी के शेयरों में इंट्रा-डे ट्रेडिंग सत्र के दौरान 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई।
लेख लिखे जाने तक, शेयर 122 रुपये या 8.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,327 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
इसके अतिरिक्त, कंपनी के बोर्ड ने रजनी कुमार केवीवीएस को वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक (एसएमपी) और उत्पादन एवं रखरखाव का प्रमुख नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति 21 जुलाई से प्रभावी होगी।